राहुल गांधी 9 अगस्त को मानगढ़ धाम में सभा में लेंगे भाग

Rahul Gandhi
अडानी ने किया 32000 करोड़ रुपए का घोटाला : राहुल

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। Rahul Gandhi: राजस्थान में कांग्रेस बांसवाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध मानगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर आगामी नौ अगस्त को एक बड़ी सभा करेगी जिसमें उसके नेता राहुल गांधी शिरकत करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस आदिवासी दिवस मना रही है और नौ अगस्त को आदिवासियों के बीच एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया था और उन्होंने इसके लिए स्वीकृति दे दी।

डोटासरा ने बताया कि इस सभा में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए जाने की वर्षों से मांग की जा रही है और हम चाहेंगे कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और इस मौके राहुल गांधी की मौजूदगी में आदिवासियों को बड़ा तोहफा मिले ताकि उनका उत्साह बना रहे। उन्होंने कहा कि वे मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक तो घोषित नहीं कर सकते लेकिन यह राष्ट्रीय स्मारक जैसा बने और ऊंचाइयों को छुए, इस तरह के काम करने के प्रयास किए जायेंगे। Rahul Gandhi

डोटासरा ने कहा कि आदिवासियों की हुंकार को कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दुबारा रिपीट हो और देश में सत्ता परिवर्तन हो इसके लिए वहां से हुंकार भरी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के कार्य करने के लिए काम करती है जबकि भाजपा वोट के लिए काम करती है और उनकी सभाएं राजनीतिक हो रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी आ रहे हैं, उनका आना राजनीतिक नहीं बल्कि एक सामाजिक संदेश होगा कि हम आदिवासियों के साथ खड़े हैं और उनके सुख दुख में भागीदार बनें, इस उद्देश्य एवं भावना को लेकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने आदिवासी क्षेत्र सहित विकास के कई काम किए हैं। प्रदेश में 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, बिजली फ्री, सिलेंडर 500 रुपए में, पशुधन बीमा योजना सहित कई जनहितकारी योजनाओं के जरिए सरकार ने कई काम किए हैं और सरकार की इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे हुए गरीब आदिवासियों को भी मिला है, जिससे वे खुश है। डोटासरा ने दावा करते हुए कहा कि इस कारण इस बार राजस्थान में चौंकाने वाले परिणाम सामने आयेंगे और कांग्रेस भारी सीटें लेकर आएगी और प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here