भिवानी रोहतक रूट पर चलने वाली ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें 27 जनवरी से 12 फरवरी तक रहेंगी रद्द : बीकानेर मंडल सदस्य हरीश गोस्वामी
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Train Routes Changed: भिवानी व रोहतक जिले के बीच चलने वाली ट्रेन करीब एक पखवाड़े तक नहीं चलेंगी। यह फैसला रेलवे लाइन दोहरीकरण के चलते लिया गया है। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं रेल नहीं चलने के कारण ट्रैफिक पर यात्रियों का बोझ बढ़ेगा। बीकानेर मंडल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हरीश गोस्वामी ने कहा कि भिवानी-रोहतक रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा है। अब प्रथम चरण के तहत डोभ-भाली रेलवे स्टेशन से लेकर कलानौर तक की लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। इसके कारण भिवानी व रोहतक रेल लाइन के बीच कोई भी ट्रेन नहीं चल पाएगी। इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।Railway News
वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है। उन्होंने कहा कि यह लाइन दोहरीकरण होने के बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी। वहीं क्रासिंग के लिए ट्रेनों को लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। जिससे यात्रियों को फायदा होगा। वहीं इस बीच अनेकों ट्रेन रद्द रहेगी जिसमें -गाड़ी संख्या 54015 रोहतक-भिवानी रेल 26 जनवरी से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी, -गाड़ी संख्या 54016 भिवानी-रोहतक, गाड़ी संख्या 54013 रोहतक-भिवानी व गाड़ी संख्या 54018 भिवानी-रोहतक, गाड़ी संख्या 54014 भिवानी-रोहतक रेल 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 54011/12 रोहतक-हांसी-रोहतक 14 फरवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी। Railway News
यह भी पढ़ें:– कोपल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, किसानों का विश्वास ही हमारी असली पूंजी: संजीव बांसल















