रेलवे अंडरब्रिज के चल रहे कार्यों का लिया जायजा | Sangrur News
- अगले साढ़े तीन महीने में पूरा हो जाएगा काम: डीके गर्ग
- अंडर ब्रिज 100% केंद्र सरकार की परियोजना: दामन बाजवा
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: सुनाम में बस स्टैंड के नजदीक रेलवे फाटक पर रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर काम तेजी से चल रहा है और जानकारों का कहना है कि अगले साढ़े तीन महीने में यह अंडरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे जनता को समर्पित किया जाएगा। जिससे शहर की जनता को काफी लाभ मिलेगा। Sangrur News
आज निमार्णाधीन रेलवे अंडरब्रिज के कार्य की प्रगति का जायजा लेने रेलवे अधिकारियों के साथ पहुंचे भाजपा प्रदेश सचिव दामन थिंद बाजवा व हरमनदेव सिंह बाजवा ने कहा कि उक्त रेलवे अंडरब्रिज 100 प्रतिशत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का प्रोजेक्ट है। केंद्र सरकार ने साढ़े आठ करोड़ रुपए भेजे हैं। Sangrur News
इस अवसर पर रेलवे के अपर मंडल इंजीनियर डी.के. गर्ग के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। भाजपा प्रदेश सचिव दामन बाजवा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 100 प्रतिशत केंद्र सरकार का है और केंद्र इस पर 100 प्रतिशत पैसा खर्च कर रहा है। लगभग 8.25 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह अंडरब्रिज अगले तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा। दमन बाजवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल राज्य मंत्री के गतिशील नेतृत्व में परियोजना का लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इंदिरा बस्ती में पानी की निकासी के लिए नाला बनाने पर भी केंद्र सरकार ने पैसा खर्च किया है। इस दौरान दामन बाजवा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार बिजली की लाइनें, खंभे और ट्रांसफार्मर तक नहीं हटा पाई। इन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए ताकि अंडरब्रिज का काम सुचारू रूप से जारी रह सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र की इस परियोजना को देखने के लिए रोजाना कुछ लोग यहां घूमते नजर आते हैं। अगर ऐसे लोगों की पंजाब सरकार तक पहुंच है तो उन्हें राज्य की विकास योजनाओं की जांच कर शहीद उधम सिंह के स्मारक के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजना चाहिए। दामन बाजवा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा था कि वह केंद्र को प्रस्ताव भेज देंगे, लेकिन अभी तक यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।
अतिरिक्त मंडल इंजीनियर डीके गर्ग ने बताया कि रेल मंत्रालय इस परि योजना पर पैसा खर्च कर रहा है और यह कार्य अगले तीन या साढ़े तीन माह में पूरा हो जाएगा। इस परियोजना का चालीस प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार मक्खन, मालविंदर सिंह गोल्डी, जिला महासचिव संजय गोयल, शंकर बंसल, अशोक गोयल, अंकित बंसल आदि मौजूद रहे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– स्वरोजगार का सपना देखने वाले युवाओँ के लिए सुनहरा अवसर: श्रीनाथ पासवान