Haryana-punjab, UP, Rajasthan, Weather: सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार। उत्तर भारत के राज्यों में दक्षिण पश्चिम मानसून के तहत बारिश का दौर 19 जुलाई तक नॉनस्टॉप चलेगा। इस दौरान राजस्थान व पंजाब में बुधवार को तो हरियाणा में वीरवार को भारी बरसात होने के आसार हैं। बुधवार को पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर, भटिंडा, मानसा, पठानकोट, होशियारपुर में भारी बारिश होगी तो वहीं वीरवार को हरियाणा व पंजाब की राजधानी चंडीगढ़,पंचकुला व यमुनानगर में तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान हरियाणा,पंजाब व राजस्थान में बिखरी हुई बारिश भी चलती रहेगी। वहीं पिछले 24 घंटो में राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बिजोलिया भीलवाड़ा में 183.0 मिमी. दर्ज हुई है। heavy rainfall alert
कहाँ कितनी हुई बारिश
बिजोलिया (भीलवाडा) :183 मिमी
भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़) : 174 मिमी
मकराना (नागौर) : 136 मिमी
निवाई (टोंक) : 127 मिमी
मंडाना(कोटा) :117.0 मिमी
सांभर (जयपुर ) : 102 मिमी
हरियाणा के 7 जिलों में झमाझम बारिश
हिसार (संदीप सिंहमार)। हरियाणा में बारिश का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को गुरुग्राम, हिसार, सरसा, नारनौल, नूंह, झज्जर और करनाल के घरौंडा में झमाझम बारिश हुई। अकेले सरसा जिले में दो दिनों के भीतर 74 मिलीमटर बारिश हो चुकी है। हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद में हल्की बारिश की संभावना है। विभाग ने राज्य में 18 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई। वहीं सरसा और हिसार में बारिश के बाद पानी की निकासी न होने से लोगों में रोष नजर आया।
घग्घर नदी में बढ़ रहा जलस्तर
पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण घग्घर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। घग्घर जल सेवा मंडल के कार्यकारी अभियंता अजीत हुड्डा ने बताया कि ओटू हेड में पानी का स्तर 648.95 तक पहुंच गया है, जिसे नियंत्रित करने के लिए गेटों से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ओटू से जुड़ी माइनर नहरों में पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है, जो किसानों के लिए खरीफ फसलों की सिंचाई में मददगार साबित होगी।
यूपी में बारिश का अलर्ट
यूपी का मौसम 16 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 48 घंटो के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 21 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसी क्रम में 16 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।