करनाल। वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार (प्रिंस) को सर्वसम्मति से हरियाणा पत्रकार संघ (Haryana Journalist Association) की जिला करनाल ईकाई का अध्यक्ष चुना गया। उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप साहिल ने रखा। पूर्व जिलाध्यक्ष कमल मिड्डा ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इस पर संघ के सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और तालियां बजाकर इस प्रस्ताव को स्वीकार किया। इसके बाद संघ के अध्यक्ष केबी पंडित ने राजकुमार (प्रिंस) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। Karnal News
”साथियों की सहमति से जो जिम्मेदारी मिली, उसका करेंगे निष्ठा से निर्वहन”
राजकुमार (प्रिंस) एक दैनिक समाचार पत्र मे ब्यूरो चीफ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के संपादक हैं। इससे पहले संदीप साहिल ने अपने पद से त्याग पत्र दिया। चूंकि संदीप साहिल हरियाणा विधानसभा के सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के अनन्य सहयोगी हैं। लिहाजा उन्होंने इस पद से कार्य मुक्त करने की सिफारिश की थी। इसके बाद संघ के अध्यक्ष केबी पंडित ने उनका त्याग पत्र स्वीकार करते हुए उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।
केबी पंडित ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। पत्रकारों की पेंशन योजना के नियमों के सरलीकरण की मांग उठाते हुए कहा कि इस संबंध में जल्द ही सीएम नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की जाएगी नवनियुक्त जिला प्रधान राजकुमार प्रिंस ने कहा कि उनके साथ हमेशा से संघ के प्रदेशाध्यक्ष केबी पंडित, पूर्व प्रधान देवेंद्र गांधी व पूर्व प्रधान कमल मिड्डा का स्नेह रहा है। साथियों ने सर्वसम्मति से जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे। वह पत्रकारों के हकों के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सोमदत्त शर्मा, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ देव शर्मा, दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीन अरोड़ा, करनाल ब्रेकिंग न्यूज के संचालक कमल मिड्ढा, शिवनाथ कपूर, प्रदीप मेहता, सुरेंद्र अनेजा,सच कहूँ से वरिष्ठ पत्रकार सलिंन्द्र मोकल,हरि कृष्ण आर्य, तेज बहादुर टिक्कू, अश्विनी शर्मा, डा.केके संधू, सुरेंद्र पांचाल, हरीश मदान, अमन ग्रोवर, दर्शन शर्मा, पवन वर्मा, संदीप रोहिला, जयपाल बंसल, डा. नीना, ईश्वर दत्त, गुरमीत सिंह सगगू, नरेंद्र पंडित, गगन तलवार, बिशपाल राणा, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र लाठर, विकास मेहला, हिमांशु नारंग, इशिका ठाकुर, कदम सिंह, अमित आहूजा उपस्थित रहे। Karnal News