मुज्जफरनगर की धरती से राकेश टिकैत ने भरी हुंकार और अपनी मांगों को पर कह दी ये बड़ी बात

Muzaffarnagar
Muzaffarnagar मुज्जफरनगर की धरती से राकेश टिकैत ने भरी हुंकार और अपनी मांगों को पर कह दी ये बड़ी बात

मुजफ्फरनगर (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू)के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में क्षेत्रीय किसानों ने हिस्सा लिया और सरकार की गलत नीतियों को लेकर सभी वक्ताओं ने अपनी – अपनी बात रखी और किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई ।
मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए, भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार आज फसल के भाव ना देकर किसान को कर्ज लेने पर मजबूर कर रही है, कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि हम सभी को संगठित होकर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा। सभी एकजुट रहें और संगठन को मजबूत करे। आने वाले समय में देश के किसान के सामने अनेकों चुनौतियां आने वाली है, जिसका हमें डटकर मुकाबला करना होगा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 13 अगस्त को देशभर में ट्रैक्टर बाईकों द्वारा तिरंगा लेकर मार्च किया गया। अपनी सभी मांगों को लेकर हम देश भर में पंचायत करेंगे। आयोजित मासिक पंचायत की अध्यक्षता गठवाला खाप के हसनपुर थाबेदार संजीव मलिक ने की और संचालन ओमपाल मालिक जनपद मुजफ्फरनगर ने किया। पंचायत में बतीसा खाप,बुढ़ियान खाप जावला,राठी खाप,लाठियान खाप के चौधरी और थंबेदार मौजूद रहे।साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।