राजकीय हाईस्कूल सम्भलहेडा में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत राखी प्रतियोगिता का आयोजन

Mirapur News
Mirapur News: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत राखी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: राजकीय हाईस्कूल सम्भलहेडा में 8 अगस्त 2025 को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा राखी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने तिरंगे की थीम पर सुंदर व आकर्षक राखियां तैयार कीं, जो देशभक्ति और रचनात्मकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रही थीं। परिणामस्वरूप समरीन ने प्रथम, सुमैया ने द्वितीय और कुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Mirapur News

कार्यक्रम में विशेष रूप से पुलिस चौकी सम्भलहेडा के प्रभारी आनंद कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। छात्राओं ने पुलिस टीम के सदस्यों को राखी बांधी। चौकी प्रभारी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मिष्ठान वितरित किया और छात्राओं की देशभक्ति भावना की सराहना की।

प्रधानाध्यापक राजीव कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों, पुलिस टीम तथा विद्यालय परिवार के सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में राष्ट्रप्रेम, एकता और संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को और अधिक प्रबल बनाती हैं। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– ‘आम आदमी के सपने को साकार कर रहा एसबीआई’