70 वर्षीय रमन चंद्र ने 6111 मीटर ऊंची माउंट यूनाम पर की चढ़ाई

पंचकूला (चरण सिंह)। पंचकूला सेक्टर-24 के रहने वाले 70 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंकर रमन चंद्र सूद ने मनाली-लेह राजमार्ग पर स्थित 6111 मीटर ऊंची माउंट यूनाम चोटी पर फतह हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि के साथ ही वे इस चोटी पर चढ़ने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए हैं। 10-दिवसीय इस चढ़ाई अभियान का आयोजन साहसिक गतिविधियों में एक प्रसिद्ध नाम, बूट्स एंड क्रैम्पन्स द्वारा किया गया था।

रमन एक ट्रैकर रहे हैं और उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद पिछले कुछ वर्षों में कैलाश मानसरोवर (चीन), श्रीखंड महादेव (हिमाचल) और एवरेस्ट बेस कैंप-थ्री पास ट्रैक (नेपाल) जैसे कई प्रसिद्ध ट्रैक पर ट्रैकिंग की है। रमन चंद्र सूद इन सबसे कठिन ट्रेक पर ट्रैकिंग करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीयों में से एक हैं।

ट्रैकिंग से पर्वतारोहण, जो ट्रैकिंग के मुकाबले अधिक कठिन है, पर ध्यान केंद्रित करने के बाद अब वह अगले 2-3 वर्षों में दुनिया के सात महाद्वीपों में सात सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने की योजना बना रहे हैं। इनमें 8848 मीटर ऊंची माउंट एवरेस्ट चोटी शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here