विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का रैंक सम्मान समारोह आयोजित | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का रैंक प्रमोशन एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ में आयोजित किया गया, जिसमें एनसीसी प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्र प्रकाश भदौला ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। एनसीसी कैडेट कॉरपोरल प्रिया एवं कॉरपोरल आंचल द्वारा पायलट करते हुए मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। Kairana News
इसके बाद मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह, मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्र प्रकाश भदौला, विशिष्ट अतिथि हवलदार सुनील कुमार, प्राध्यापक डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. डॉली, डॉ. विपुल कुमार तथा एनसीसी अधिकारी राम कुमार के द्वारा कैडेट्स को विभिन्न रैंक से सम्मानित किया गया। इस दौरान कैडेट अरुण व सादिक को कैडेट अंडर ऑफिसर, कैडेट शालू रानी, सोनी एवं आरजू कुमार को रैंक सार्जेंट, कैडेट आंचल, प्रिया, अमजद, सावन, श्वेता सिंह, सुधांशु मलिक एवं
सीमा को रैंक कॉरपोरल, कैडेट प्रिंस कुमार, विनीत कुमार, किरण, कविता शर्मा, खालिद, रुदेव, तनुज, प्रियंका एवं सुमित कुमार को रैंक लांस कॉरपोरल से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कैडेट्स को भविष्य निर्माण में ध्यान में रखने वाली बातें, समय की विशेषता एवं विद्यार्थी के पांच लक्षणों सहित अनेक संदर्भ एवं उदाहरण के साथ प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने से ही सफलता हासिल होगी। प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने कैडेट्स को रैंक सम्मान के महत्व एवं जिम्मेदारियां से अवगत कराया। एनसीसी अधिकारी रामकुमार ने विगत दो वर्षों की उपलब्धियां गिनाई। Kairana News
यह भी पढ़ें:– घर में घुसकर युवक पर तलवार से हमले का आरोप















