
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Congress: हरियाणा की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर भी बदलाव करते हुए राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया है। Chandigarh News
इस निर्णय को लेकर कांग्रेस हाईकमान की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी के बाद यह बदलाव लागू किए गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, हुड्डा के अनुभव और जनाधार को देखते हुए उन्हें एक बार फिर विपक्ष का नेतृत्व सौंपा गया है, जबकि राव नरेंद्र सिंह को संगठन के स्तर पर जिम्मेदारी देकर प्रदेश में पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। हमारी प्राथमिकता प्रदेश की जनता की आवाज को विधानसभा में मजबूती से उठाना है।”
वहीं, राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि वे संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। Chandigarh News
विशेषज्ञों का मानना है कि इन बदलावों से हरियाणा कांग्रेस को नया उत्साह मिलेगा और आगामी चुनावों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:– इंजीनियर पति ने पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या, फिर किया सुसाइड














