पंजाब रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों के लिए डीएससी में एक सितंबर को भर्ती रैली

Haryana Recruitment News
Haryana Recruitment News: प्रदेश में जल्द होगी ग्रुप डी के पदों पर भर्ती, 7000 से ज्यादा वैकेंसी

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर (Punjab Regiment Centre) के पूर्व सैनिकों के लिए डिफेंस सिक्योरटी कोर (डीएससी) में भर्ती होने के लिए पंजाब रेजिमेंटल सेंटर द्वारा रामगढ़ कैंट झारखण्ड में एक सितम्बर 2023 से भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। सेना के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि डीएससी में भर्ती होने के लिए आवेदक की मेडिकल कैटेगिरी शेप-1 होने के साथ-साथ उसका चरित्र बहुत अच्छा/श्रेष्ठ होना चाहिए।

आवेदक की आयु जनरल ड्यूटी के लिए 46 साल और क्लर्क के लिए 48 साल से कम होनी चाहिए और पूर्व सेवा से सेवामुक्ति और पुन: नामांकन के बीच का अंतर सामान्य ड्यूटी के लिए दो वर्ष और लिपिक के लिए पांच वर्ष होना चाहिए। आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए या 10 वीं से कम योग्यता वाले के पास आर्मी-3 क्लास सर्टिफिकेट आॅफ एजुकेशन होना चाहिए क आवेदक की सर्विस के अंतिम तीन साल के दौरान कोई भी रैड इंक एंट्री और पूरी सर्विस के दौरान दो से ज्यादा रैड इंक एंट्री नहीं होनी चाहिए। आवेदक को रैली के दौरान पी.पी.टी. टेस्ट पास करना होगा।

यह भी पढ़ें:– चीन ने बांग्लादेश में बाहरी हस्तक्षेप को लेकर दिया बड़ा बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here