रेड एंड व्हाइट फिएस्टा का आयोजन

Hanumangarh News
रेड एंड व्हाइट फिएस्टा का आयोजन

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित त्रिशला पब्लिक स्कूल में रेड एंड व्हाइट फिएस्टा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय का वातावरण खुशियों और रंगों से भर गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रेड और व्हाइट रंग की सुंदर ड्रेस पहनकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, एक्शन सॉन्ग एवं मनोरंजक गतिविधियां प्रस्तुत कीं। बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रंगों की पहचान और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। Hanumangarh News