प्रोफेशनल कोर्सेस और करियर ओरिएंटेड शिक्षा की एक नई पहचान
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Shah Satnam Ji Boys College: शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा प्राप्त शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सरसा ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया है। जैसे ही रजिस्ट्रेशन की घोषणा हुई, विद्यार्थियों और अभिभावकों की ओर से कॉलेज में एडमिशन के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी कॉलेज अपने विविधतापूर्ण, गुणवत्तायुक्त और भविष्य उन्मुख पाठ्यक्रमों के साथ छात्रों को एक सशक्त करियर की दिशा में अग्रसर करने के लिए तैयार है। Sirsa News
नवाचार की दिशा में एक मजबूत कदम: बीएससी डाटा साइंस की शुरूआत
कॉलेज ने तकनीकी शिक्षा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष से बीएससी डाटा साइंस पाठ्यक्रम की शुरूआत की है। यह कोर्स आधुनिक तकनीक पर आधारित है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स, प्रोग्रामिंग आदि के क्षेत्र में छात्रों को विशेषज्ञता प्रदान करता है। डेटा साइंस वर्तमान समय में सबसे अधिक डिमांड वाले करियर विकल्पों में से एक है और यह कोर्स विद्यार्थियों को इंडस्ट्री रेडी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रोफेशनल कोर्सेस से करियर को मिलेगी नई उड़ान | Sirsa News
कॉलेज में बीसीए (बैचलर आॅफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) और बीएजेएमसी (बैचलर आॅफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) जैसे व्यावसायिक कोर्स भी उपलब्ध हैं, जो विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी, डिजिटल मीडिया, पब्लिक रिलेशन और कंटेंट क्रिएशन जैसे क्षेत्रों में सशक्त बनाते हैं। इन कोर्सों का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ उद्योग आधारित दक्षता प्रदान करना है ताकि वे स्नातक स्तर पर ही रोजगार प्राप्त कर सकें।
संतुलित पाठ्यक्रम: परंपरागत विषयों के साथ व्यावहारिक शिक्षा का मेल
कॉलेज की पाठ्यक्रम संरचना में पारंपरिक विषयों के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा को भी विशेष महत्व दिया गया है। यहाँ बीएससी फिजिकल साइंस, बीबीए (बैचलर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), बीकॉम (बैचलर आॅफ कॉमर्स), बीए (बैचलर आॅफ आर्ट्स), डी.पी.एड (डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन) व बी.पी.एड (बैचलर आॅफ फिजिकल एजुकेशन) शामिल है। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक ज्ञान प्राप्त करते हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं, स्पोर्ट्स और प्रशासनिक क्षेत्रों में भी अपनी मजबूत पकड़ बना सकते हैं।
कॉलेज में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए भी कई प्रमुख कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जो विद्यार्थियों को शिक्षण, रिसर्च और उच्च स्तर के प्रशासनिक पदों के लिए तैयार करते हैं। इनमें एमएजेएमसी (मास्टर आॅफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), एमकॉम (मास्टर आॅफ कॉमर्स), एमए इंग्लिश, एमएससी मैथमेटिक्स व एमएससी जियोग्राफी शामिल है। इन कोर्सों की पाठ्यक्रम रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है कि छात्र अकादमिक गहराई के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त कर सकें।
उन्नत सुविधाओं से युक्त शिक्षण वातावरण | Sirsa News
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का परिसर आधुनिकता और अनुशासन का अद्भुत संगम है। कॉलेज में उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल लर्निंग संसाधन,उच्च स्तरीय लैब्स (आईटी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मीडिया आदि), वेल-स्टॉक्ड डिजिटल लाइब्रेरी व विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित छात्रावास की सुविधा की भी उपल्बध है। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज एक ऐसा संस्थान है जहाँ शिक्षा और संस्कार का संतुलन विद्यार्थियों को न केवल एक अच्छा छात्र बनाता है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक और सफल प्रोफेशनल भी बनाता है।
हमारा उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को समग्र विकास के पथ पर अग्रसर करना है। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में हम शिक्षा, नैतिक मूल्यों और आधुनिक व्यावसायिक दक्षताओं का समावेश कर एक ऐसा वातावरण प्रदान करते हैं। जहाँ छात्र ज्ञान, नेतृत्व और आत्म-विश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। इस वर्ष हमने बीएससी डाटा साइंस जैसे करियर-ओरिएंटेड कोर्स को शुरू किया है, जो तकनीकी दुनिया में छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक बनाएगा। हम प्रत्येक विद्यार्थी को एक सुनहरे और सशक्त भविष्य के लिए तैयार करने के प्रति पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं।
– डॉ. दिलावर सिंह, प्राचार्य, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सरसा।
यह भी पढ़ें:– Haryana New Districts: हरियाणा में 5 नये जिले बनाने पर आई बड़ी जानकारी, इस तारीख तक बन सकते है ये शहर
सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करते हुए स्टाफ सदस्य।