
सिरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Sirsa News: समग्र शिक्षा एम्पलाईज वैल्फेयर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत सिरसा में आयोजित विशेष बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी के सहसचिव नसीब सिंह, उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार चौटाला, पूर्व प्रधान नरेंद्र पारीक, सुशील कुमार, सत्यनारायण और वरिष्ठ सदस्य मनोज त्यागी ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान एबीआरसी भूप सिंह छिम्पा को जिला प्रधान चुना गया। Sirsa News
साथ ही विभाग में सुपरीडेंट पद पर कार्यरत वीरेंद्र ख्यालिया, बीआरपी अनीता और एमआईएस कोआॅर्डिनेटर संदीप को उप प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई। एबीआरसी विजय और स्पेशल टीचर रामेंद्र को सचिव, डाटा एंट्री आॅपरेटर राजकुमार को सहसचिव, अकाउंटेंट अखिलेश को कोषाध्यक्ष तथा कुलदीप न्यौल को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा ऐलनाबाद से जेई विनोद को संयोजक, एबीआरसी रत्न लाल और ओमप्रकाश को सह सचिव बनाया गया।
सदस्य के रूप में एबीआरसी रतन लाल, मोनिका रानी, निशा यादव, राजेंद्र कुमार, सविता, बलविंदर कौर (रानियां), ललित (अकाउंटेंट, डबवाली) और स्पेशल टीचर लक्ष्मी को मनोनीत किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नई कार्यकारिणी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करेगी। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया। बैठक में जिले भर से बीआरपी, एबीआरसी, एमआईएस कोआॅर्डिनेटर, जेई, डाटा एंट्री आॅपरेटर, अकाउंटेंट, स्पेशल टीचर और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– भारत सरकार की अंतरिक्ष सुरक्षा: बॉडीगार्ड सैटेलाइट्स से भारत का सामरिक और तकनीकी उभार