Haryana Lado Lakshmi Yojana: रादौर (सच कहूँ/लाजपत राय)। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करने से पहले आवश्यक स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाना महिलाओं के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। पिछले 10 दिनों से महिलाएं प्रमाण पत्र के इंतजार में तहसील परिसर के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उनकी आवेदन प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है। इस कारण वे योजना के लाभ से वंचित रह रही हैं।
महिलाओं का कहना है कि जब वे तहसील कार्यालय जाती हैं, तो वहां मौजूद कर्मचारी उन्हें कभी कल आना तो कभी परसों आना कहकर टरका देते हैं। रेखा रानी, सावित्री देवी, मधुबाला, नीलम, अनीता और सुदेश रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आवेदन के 24 घंटे के भीतर स्थाई निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाए, लेकिन आठ से दस दिन बीतने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं।
जल्द समाधान का आश्वासन | Haryana Lado Lakshmi Yojana
तहसीलदार रादौर अशोक कुमार ने बताया कि आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण कार्यभार बढ़ गया है, जिससे प्रक्रिया में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस कार्य के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है और एक आॅपरेटर को विशेष रूप से इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आवेदकों को प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। महिलाओं ने अब एसडीएम रादौर से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है ताकि उन्हें योजना का लाभ समय पर मिल सके और प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके।