
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आज, सोमवार को शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा (हरियाणा) में पधारे। पूज्य गुरु जी के सरसा आगमन की सूचना जैसे ही साध-संगत को मिली तो साध-संगत में खुशी की लहर दौड़ गई। साध-संगत एक-दूसरे को बधाई देते नजर आयी।














