हांसी में हिट एंड रन स्कीम 2022 की समीक्षा बैठक, स्कीम गरीब व असहाय परिवारों के लिए वरदान

Hansi
Hansi हांसी में हिट एंड रन स्कीम 2022 की समीक्षा बैठक, स्कीम गरीब व असहाय परिवारों के लिए वरदान

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। हांसी में शुक्रवार को सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों के लिए सरकार की स्कीम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसके तहत हादसों में जान गंवाने वाले व घायल लोगों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई हिट एंड रन स्कीम 2022 के अंतर्गत पीड़ितों को मुआवजा राशि दी जा रही है। इसी योजना की समीक्षा हेतु शुक्रवार को एसडीएम राजेश खोथ की अध्यक्षता में संयुक्त कार्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया।

यह है स्कीम:

एसडीएम ने बताया कि इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर पीड़ित के परिजनों को 2 लाख रुपए, जबकि घायल को 50 हजार रुपए तक की सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह योजना 1 अप्रैल 2022 से लागू है और इसका उद्देश्य सड़क हादसों से प्रभावित लोगों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करना है। बैठक में पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कुछ पीड़ित व उनके परिजन भी उपस्थित रहे। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभ दिया जाए और इसमें कोई ढिलाई न बरती जाए।

ऐसे करें आवेदन:

एसडीएम ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति या उसके परिजन को फॉर्म नंबर-1 भरकर उपमंडल कार्यालय, तहसील कार्यालय या अन्य राजस्व कार्यालयों में जमा करवाना होता है। इसके साथ बैंक खाता संख्या की प्रति, पहचान पत्र, दावा कर्ता का पहचान पत्र, एफआईआर की प्रति, और मृत्यु होने की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना जरूरी है।

एसडीएम राजेश खोथ ने कहा कि हिट एंड रन स्कीम गरीब व असहाय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस योजना के बारे में जानें और समय पर इसका लाभ उठा सकें।