नेशनल थ्रोबॉल मे प्रताप स्कूल के रिंकू राहुल व आर्य ने जीते 3 स्वर्ण पदक

Kharkhoda
Kharkhoda: नेशनल थ्रोबॉल मे प्रताप स्कूल के रिंकू राहुल व आर्य ने जीते 3 स्वर्ण पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda: रांची (झारखंड) में आयोजित 48वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया विजेता खिलाड़ियों में रिंकू, राहुल व आर्य ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इन खिलाड़ी पहले भी नेशनल में पदक प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। पदक विजेताओं के लौटने पर विद्यालय प्रांगण मे द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व उपप्राचार्य नरेश कुमार ने खिलाड़ियों को फूलमालाए पहन कर स्वागत किया।

ओमप्रकाश दहिया ने कहा | Kharkhoda

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। नियमित अभ्यास, अनुशासन और खेल भावना ही एक खिलाड़ी को महान बनाते हैं। इसलिए खिलाड़ी को हमेशा परिणाम की चिंता ना करके अपनी मेहनत पर हमेशा ध्यान केंद्रित रखना चाहिए सफलता अपने आप मिलती चली जाएगी।

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतने वाले हमारे तीनों खिलाड़ी न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। मुझे उम्मीद है कि अन्य विद्यार्थी भी इनसे प्रेरणा लेकर कठिन परिश्रम व लगन के साथ भविष्य में और ऊँचाइयाँ छुएँगे। Kharkhoda

यह भी पढ़ें:– Cricket News: इस भारतीय खिलाड़ी ने एशिया कप से पहले छोड़ी कप्तानी, पुजारा की वापसी