बेंगलुरु (सच कहूँ न्यूज़)। Corona Virus News: कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में एक परामर्श (एडवाइजरी) जारी करते हुए सूचित किया है कि बीते 20 दिनों में बेंगलुरु महानगर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में क्रमिक वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2025 में अब तक राज्य में कुल 35 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 32 केवल बेंगलुरु से हैं। Bengaluru News
उन्होंने कहा कि हालाँकि वर्तमान में कोई गंभीर परिस्थिति नहीं है, फिर भी नागरिकों को सावधानीपूर्वक कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। मंत्री ने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, बच्चों, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों तथा पहले से रोगग्रस्त (को-मॉर्बिडिटी वाले) लोगों को सलाह दी है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें और स्वच्छता बनाए रखें।
संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक | Bengaluru News
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि हाथों की स्वच्छता हेतु हैंड सैनिटाइज़र का प्रयोग करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और लक्षण दिखाई देने पर शीघ्र जाँच कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को गंभीर श्वसन संक्रमण (SARI) है, वे समय पर चिकित्सा प्राप्त करें और कोविड-19 की जाँच अवश्य कराएँ ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।
नवजात शिशु में संक्रमण की पुष्टि
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बेंगलुरु में नौ माह के एक शिशु में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। शिशु की रिपोर्ट 22 मई को रैपिड एंटीजन परीक्षण के माध्यम से पॉज़िटिव आई थी। अधिकारी के अनुसार, शिशु को किसी प्रकार की जटिलता नहीं है और उसका उपचार वाणी विलास अस्पताल में किया जा रहा है। वह शिशु बेंगलुरु के निकटवर्ती होसकोटे क्षेत्र का निवासी है। Bengaluru News
मुख्यमंत्री ने केंद्र से की अपील
कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को देशभर में कोविड-19 मामलों की संभावित वृद्धि के परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार से तत्काल एहतियाती कदम उठाने की अपील की। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड मामलों की संख्या बढ़ रही है, परंतु केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों की जाँच के लिए अभी तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक सावधानी नहीं बरती गई, तो भारत में भी मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि वह शीघ्र निर्णय ले और उपयुक्त रोकथाम उपाय लागू करे।
यह भी पढ़ें:– ‘जिन गरीबों के प्लांटों की रजिस्ट्री हो चुकी हैं, उन्हें कब्जा दिलवाया जाए’