MS Dhoni vs Rishabh Pant: ”धोनी से आगे निकल जाएंगे ऋषभ पंत”

MS Dhoni vs Rishabh Pant
MS Dhoni vs Rishabh Pant: ''धोनी से आगे निकल जाएंगे ऋषभ पंत''

Cricket News Hindi: नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा का मानना है कि यदि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं, तो वह इस प्रारूप में महेंद्र सिंह धोनी के कुल रनों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ सकते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न टेस्ट श्रृंखला पंत की चोट से वापसी का हिस्सा रही। MS Dhoni vs Rishabh Pant

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए और छह शतक जड़े। दूसरी ओर, ऋषभ पंत पिछले पांच वर्षों में छह शतक जमा चुके हैं और अब तक कुल आठ टेस्ट शतक उनके नाम हैं।

रन बनाने के मामले में पंत इस समय दूसरे स्थान पर

चोपड़ा के अनुसार, रन बनाने के मामले में पंत इस समय दूसरे स्थान पर हैं और धोनी से लगभग 1,400 रन पीछे हैं, जबकि उन्होंने आधे से भी कम मैच खेले हैं। पंत ने अब तक 47 टेस्ट मैचों में 44.50 की औसत से 3,427 रन बनाए हैं। उनके आठ शतक धोनी के छह शतकों से अधिक हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि यदि विश्व के सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज़ों की सूची देखें, तो ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों में 47.60 की औसत से 5,570 रन बनाए हैं। वर्तमान में वह पंत से आगे हैं, लेकिन भविष्य में पंत उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में श्रीलंका के कुमार संगाकारा शीर्ष पर हैं। उन्होंने 134 मैचों में 12,400 रन बनाए, जिनमें 38 शतक शामिल हैं। इंग्लैंड के हालिया दौरे में पंत ने सात पारियों में 68.42 की औसत से 479 रन बनाए, जिसमें हेडिंग्ले में खेले गए श्रृंखला के पहले मैच में दो शतक भी शामिल हैं। MS Dhoni vs Rishabh Pant

MSG Bhartiya Khel Gaon: एमएसजी भारतीय खेल गांव में दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू