Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ता हिंसक हमला, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Bangladesh News

Bangladesh Minority Violence: ढाका। बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदू समुदाय के विरुद्ध हिंसक घटनाओं में वृद्धि की खबरें सामने आ रही हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीते 24 घंटों के भीतर अलग-अलग स्थानों पर दो हिंदू नागरिकों की हत्या कर दी गई, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल गहरा गया है। Bangladesh News

पहली घटना राजधानी ढाका से समीप नरसिंदी जिले की बताई जा रही है। यहां पलाश उपजिला क्षेत्र में 40 वर्षीय सरत चक्रवर्ती मणि की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। बताया गया है कि वे चारसिंदूर बाजार में किराना व्यवसाय से जुड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से अचानक हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। इस हमले के पीछे कट्टरपंथी तत्वों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।

दूसरी घटना देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित जशोर जिले के मोनिरामपुर उपजिला में घटी। यहां 38 वर्षीय कारोबारी राणा प्रताप बैरागी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। राणा प्रताप कपालिया बाजार में बर्फ निर्माण इकाई के संचालक थे और नारायल से प्रकाशित एक स्थानीय समाचार पत्र से भी जुड़े हुए थे। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सोमवार शाम मोटरसाइकिल पर सवार तीन हमलावर वहां पहुंचे, उन्हें फैक्ट्री से बाहर बुलाया और पास की गली में ले जाकर नजदीक से गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।

हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया

मोनिरामपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रजिउल्लाह खान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जशोर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Bangladesh News

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंदू समुदाय के लोगों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पूर्व शरियतपुर जिले में एक व्यक्ति की कथित रूप से भीड़ द्वारा हत्या की गई थी, जबकि मयमनसिंह क्षेत्र में एक अन्य हिंदू नागरिक को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी।

दिसंबर माह में भी अलग-अलग जिलों से भीड़ हिंसा और हत्या की घटनाएं रिपोर्ट की गई थीं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और मानवाधिकार संगठनों का ध्यान भी इस ओर आकर्षित किया है। Bangladesh News