Central Government Scheme: रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की ‘सड़क दुर्घटना नकद-रहित उपचार योजना 2025’ (Road Accident Cashless Treatment Scheme 2025) का शुभारंभ शुक्रवार से हो गया है। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस योजना की जानकारी दी। Chhattisgarh News
मंत्री ने कहा, “भारत सरकार द्वारा शुरू की गई यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना अब छत्तीसगढ़ में भी लागू की जा रही है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। हम पहले ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ₹5 लाख तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध करा रहे हैं, किंतु सड़क दुर्घटनाओं के मामले में तत्काल इलाज के अभाव में कई बार जान चली जाती है। अब इस नई योजना के तहत सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पताल में अधिकतम ₹1.5 लाख तक का नकद-रहित उपचार प्रदान किया जाएगा।”
इलाज अधिकतम सात दिनों तक उपलब्ध रहेगा
उन्होंने आगे बताया कि यह इलाज अधिकतम सात दिनों तक उपलब्ध रहेगा। यदि एक दुर्घटना में एक से अधिक व्यक्ति घायल होते हैं, तो “दो लोगों के लिए ₹3 लाख और चार लोगों के लिए ₹6 लाख तक की चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति के लिए अधिकतम ₹1.5 लाख तक का खर्च इस योजना में समाहित होगा।”
मंत्री जायसवाल ने कहा, “यदि किसी आयुष्मान अस्पताल में आवश्यक विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नहीं है, जैसे कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, तो उस अस्पताल को पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा और रोगी को निकटतम विशेषज्ञ सुविधा वाले अस्पताल में भेजा जाएगा।” इस योजना के अंतर्गत ट्रॉमा और पॉली ट्रॉमा केंद्रों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी चिकित्सा अधिकारियों को योजना की विस्तृत जानकारी दे दी गई है, ताकि शीघ्र और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित हो सके। अंत में स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोविड-19 मामलों की स्थिति पर भी संक्षिप्त टिप्पणी करते हुए कहा, “हमारे पास दवाओं और स्वास्थ्यकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था है। आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार पूरी तत्परता से 대응 करेगी।” Chhattisgarh News
Ambala Cantt: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने रोकी वंदे भारत एक्सप्रेस