संयुक्त निरीक्षण के दौरान चिह्नित किए जा रहे डिवाइडर में बने अनावश्यक कट
Road Safety Campaign: हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में 4 नवम्बर से 18 नवम्बर तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 5 नवम्बर को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला कलक्टर की ओर से दिए गए निर्देशों की अनुपालना में वर्तमान में सभी सड़क संधारण एजेंसियां जिले में सड़कों पर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने में जुटी हुई हैं। इस अभियान के दौरान पिछले आठ दिनों में एनएचएआई की ओर से लगभग 450 मीटर लम्बाई में जहां-जहां डिवाइडर में रेलिंग क्षतिग्रस्त थी, वह लगवाई गई है। Hanumangarh News
इसके अलावा विभिन्न सड़कों पर सभी एजेंसियों की ओर से लगभग 450 किलोमीटर लम्बाई में वर्म क्षेत्र से क्लीनेस का कार्य, लगभग 500 किलोमीटर के अन्दर सड़कों पर पेच मरम्मत का कार्य करवाया गया है। लगभग सात किलोमीटर लम्बाई में सफेद पट्टी बनाने का कार्य हुआ है। करीब दो सौ सड़क सुरक्षा चिह्न विभिन्न एजेंसियों की ओर से लगाए गए हैं। इसके अलावा डिवाइडर के बीच बने अनावश्यक कट व शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त रेलिंग का कमेटी में शामिल पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद व यातायात प्रभारी की टीम की ओर से रिडकोर व आरएसआरडीसी के साथ संयुक्त निरीक्षण जिला स्तर पर किया गया है। अन्य क्षेत्रों में यह कार्य प्रगतिरत है।
कमेटी ने शहरी क्षेत्र में पांच-छह स्थानों पर बने अनावश्यक कट बंद करने चिह्नित किए। इसके अलावा कई जगहों पर दुर्घटनाओं के कारण टूटी हुई रेलिंग को चिह्नित किया। भविष्य में वहां नई रेलिंग लगाई जाएगी और अनावश्यक कट बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। टीम की ओर से मुख्य रूप से टाउन में बस स्टैंड के सामने पंजाबी मोहल्ला पुलिया से लेकर भारत माता चौक तक काफी समय पहले बने डिवाइडर को दो-ढाई फीट तक ऊंचा उठाकर बनाने की आवश्यकता जताई। वहीं निरीक्षण के दौरान भारत माता चौक से लेकर उत्तम पैलेस तक दोनों तरफ डामर सड़क की चौड़ाई पर्याप्त नहीं होने की बात सामने आई। डिवाइडर के दोनों तरफ कम से कम सात मीटर चौड़ी डामर सड़क बनाने की आवश्यकता जताई गई। Hanumangarh News
प्रस्ताव रिडकोर के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाए जाने का निर्णय
इसका प्रस्ताव रिडकोर के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया। निरीक्षण के दौरान टीम की ओर से टाउन में आरओबी के दोनों तरफ बनी हुई सर्विस सड़क के पुनर्निर्माण की आवश्यकता चिह्नित की गई। इसके अलावा टाउन में गुरुद्वारा के सामने, शीलापीर के सामने, बस स्टैंड के सामने सहित अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने की आवश्यकता चिह्नित की गई है। जंक्शन में सूरतगढ़ रोड पर दो-तीन अनावश्यक कट बंद करने के लिए चिह्नित किए गए हैं। इस रोड पर क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत करवाने एवं सड़क सुरक्षा चिह्न लगाने इत्यादि कार्य चिह्नित किया गया। Hanumangarh News
चिह्नित किए गए इन सभी कार्यांे की समग्र रिपोर्ट बनाकर जिला कलक्टर के माध्यम से संबंधित विभाग को भिजवाई जाएगी ताकि भविष्य में यह कार्य करवाए जा सकें। उधर, नगर परिषद अधिकारियों की ओर से गुरुवार को जंक्शन में श्रीगंगानगर फाटक से अग्रसेन चौक तक डिवाइडर के बीच बने अनावश्यक कटों को बंद करवाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर परिषद एक्सईएन रामप्रसाद मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आमजन से मांगा सुझाव | Hanumangarh News
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अनिल अग्रवाल ने बताया कि डिवाइडर में कट खोलने की मांग अधिक रहती है। कट बंद करने की मांग अक्सर नहीं देखने को मिलती। जब भी शहरी क्षेत्र में कट बंद किए जाते हैं तो उसका स्थानीय नागरिकों की ओर से विरोध किया जाता है। इसलिए आमजन से सुझाव मांगे गए हैं कि यदि आमजन खुद आगे बढ़कर यह कहे कि यह कट आवश्यक नहीं है और इसे बंद किया जाना चाहिए तो विभाग को वह अनावश्यक कट बंद करने में सुविधा होगी। उन्होंने वाहन चालकों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए।















