323 लाख से होगा पिहोवा हलके की सड़कों का नवीनीकरण: डीडी शर्मा

Pehowa News
Pehowa News: 323 लाख से होगा पिहोवा हलके की सड़कों का नवीनीकरण: डीडी शर्मा

पिहोवा (सच कहूँ/जसविन्द्र)। Pehowa News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने ढांड रोड से खानपुर तक, कुरुक्षेत्र ढांड रोड से भैंसी माजरा और पिंडारसी, सारसा तक व कमोदा से लोहार माजरा वाया खिजरपुरा तक सड़कों के नवीनीकरण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया गया। Pehowa News

उन्होंने बताया कि सड़कों के नवीनीकरण कार्य पर 323. 36 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे और 6 महीने में सभी सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य पूरा करने का जिम्मा टेंडर लेने वाली कंपनी को दिया गया है। जय भगवान शर्मा ने विदेश की सड़कों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका को लेकर वहां के बुद्धिजीवियों की एक कहावत थी कि अमेरिका विकसित होने के कारण वहां की सड़कें अच्छी नहीं, बल्कि सड़कें अच्छी होने के कारण अमेरिका विकसित है। इस तरह जिस देश की सड़कें अच्छी होंगी वह तरक्की के नए आयाम छूएगा Pehowa News

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में क्रिकेट विश्व कप फाइनल की ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ शेफाली वर्मा का हुआ सम्मान