ग्रेटर नोएडा (सच कहूं न्यूज)। Greater Noida: श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के ग्रेड 4th स्टूडेंट रुद्रांश राज ने दिल्ली और गुरुग्राम में आयोजित नेशनल यूथ गेम्स और नेशनल स्कूल गेम्स 2025 में स्केटिंग के 300 मीटर और 500 मीटर दोनों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन चौधरी उदयवीर सिंह से ने बताया कि रुद्रांश ने 19 से 21 मई 2025 तक चलने वाले इस आयोजन में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको पीछे छोड़ दिया। उसका प्रदर्शन उच्च कोटि का रहा। रुद्रांश ने अब तक 80 से अधिक मेडल जीत चुके हैं, जिनमें डिस्टिक, स्टेट और नेशनल लेवल के मेडल शामिल हैं। Greater Noida
स्कूल प्रवक्ता के अनुसार रुद्रांश अपने कोच चरण सिंह के देखरेख में 3 घंटे शाम को शहीद विजय सिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हैं और सीबीएसई क्लस्टर की तैयारी कर रहे हैं। उनके पिता शिवालक राज, जो पेशे से स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक हैं, सुबह उन्हें प्रैक्टिस करवाते हैं। Greater Noida
श्योरान स्कूल की प्रिंसिपल अर्पणा शर्मा ने बताया कि रुद्रांश एक स्पोर्ट्स प्लेयर हैं और उनका मन हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में लगा रहता है। वह कराटे में भी नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडलिस्ट हैं। Greater Noida
स्कूल के डायरेक्टर सुशांत चौधरी ने रुद्रांश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और स्कूल में उन्हें सम्मानित किया। डिस्टिक गौतम बुद्ध नगर के स्केटिंग कोच आकाश रावल ने भी रुद्रांश को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डबल गोल्ड मेडल हासिल करने वाले रुद्रांश राज को बधाई देने वालों का उनके निवास पर तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें:– हाईटेक तकनीक से होगा ढबारसी प्लांट का संचालन: नगर आयुक्त