सच कहूँ सर्कुलेशन कूपन स्कीम 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 का निकाला ड्रा
- गंगवा के रोहताश इन्सां बने प्लेटिना बाइक के विजेता
- दूसरे इनाम के पाँच विजेताओं को मिले स्मार्ट एलईडी टीवी
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sach Kahoon Lucky Draw: दैनिक सच कहू्ँ कार्यालय में शनिवार को ‘सच कहूँ सर्कुलेशन कूपन लक्की ड्रा स्कीम’ (एक जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025) के ड्रा निकाले गए। इस कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न राज्यों के सच्चे नम्र सेवादारों, क्षेत्रीय प्रसार प्रभारी व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। ‘सच कहूँ’ द्वारा अपने पाठकों के लिए चलाई गई लक्की ड्रा स्कीम के तहत पहले पुरस्कार के रूप में प्लेटिना बाइक के भाग्यशाली विजेता का नाम घोषित किया गया। इसके पश्चात दूसरे ईनाम के रूप में 5 स्मार्ट एलईडी टीवी, तीसरे ईनाम के तौर पर 25 इलेक्ट्रिक गीजर, चौथा ईनाम 50 डीनर सेट्स, पांचवां ईनाम 100 इलेक्ट्रिक कैटल्स और छठे इनाम 1500 छातों के भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत सच कहूँ (पंजाबी) संपादक तिलकराज इन्सां ने किया। उन्होंने उपस्थितजनों को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी भाग्यशाली पाठकों पर महाराज के पावन एमएसजी अवतार की बधाई दी। तिलकराज इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से सच कहूँ निरंतर उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाठकों के प्यार और साफ सुथरी व निष्पक्ष पत्रकारिता की बदौलत सच कहूँ ने समाज में एक अलग स्थान बनाया है। इस अवसर पर उन्होंने सच कहूँ के पाठकों द्वारा अखबार पढ़ने की बदौलत मिली उपलब्धियों और सफलताओं पर भी प्रकाश डाला।
हरियाणा के सच्चे नम्र सेवादार राकेश बजाज इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि सच कहूँ ने हर परिस्थिति में अपनी गुणवत्ता और अहमियत को साबित किया है। उन्होंने कहा कि सच कहूँ को गाँव, कस्बों और शहरों के हर घर तक पहुँचाने की जरूरत है, इसलिए सभी को समन्वित प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा हरियाणा के सच्चे नम्र सेवादार यादविन्द्र इन्सां, पंजाब के सच्चे नम्र सेवादार जरनैल सिंह इन्सां, हुक्म चंद इन्सां और अमनदीप सिंह ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया। इस अवसर पर सच कहूँ के प्रबंध संपादक डा. पवन इन्सां ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्यजनों का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘सच कहूँ’ सतगुरु जी का बेमिसाल तोहफा है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र मानवता भलाई कार्यों के प्रसार के साथ-साथ समाज में सकारात्मक सोच उत्पन्न करने में भी महत्ती भूमिका निभा रहा है। पाठकों के अपार स्रेह और प्यार की बदौलत सच कहूँ निरंतर तरक्की कर रहा है और सभी एजेंसी होल्डर समाचार पत्र को घर-घर तक पहुँचाने में योगदान दें। इस अवसर पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों सच्चे नम्र सेवादारों, सच कहूँ एजेंसी होल्डर्स, सच कहूँ स्टाफ सहित विभिन्न गणमान्यजनों ने शिरकत की।
महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की बधाई दी। तिलकराज इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से सच कहूँ निरंतर उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाठकों के प्यार और साफ सुथरी व निष्पक्ष पत्रकारिता की बदौलत सच कहूँ ने समाज में एक अलग स्थान बनाया है। इस अवसर पर उन्होंने सच कहूँ के पाठकों द्वारा अखबार पढ़ने की बदौलत मिली उपलब्धियों और सफलताओं पर भी प्रकाश डाला।
हरियाणा के सच्चे नम्र सेवादार राकेश बजाज इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि सच कहूँ ने हर परिस्थिति में अपनी गुणवत्ता और अहमियत को साबित किया है। उन्होंने कहा कि सच कहूँ को गाँव, कस्बों और शहरों के हर घर तक पहुँचाने की जरूरत है, इसलिए सभी को समन्वित प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा हरियाणा के सच्चे नम्र सेवादार यादविन्द्र इन्सां, पंजाब के सच्चे नम्र सेवादार जरनैल सिंह इन्सां, हुक्म चंद इन्सां और अमनदीप सिंह ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया। इस अवसर पर सच कहूँ के प्रबंध संपादक डॉ. पवन इन्सां ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्यजनों का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘सच कहूँ’ सतगुरु जी का बेमिसाल तोहफा है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र मानवता भलाई कार्यों के प्रसार के साथ-साथ समाज में सकारात्मक सोच उत्पन्न करने में भी महत्ती भूमिका निभा रहा है। पाठकों के अपार स्रेह और प्यार की बदौलत सच कहूँ निरंतर तरक्की कर रहा है और सभी एजेंसी होल्डर समाचार पत्र को घर-घर तक पहुँचाने में योगदान दें। इस अवसर पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों सच्चे नम्र सेवादारों, सच कहूँ एजेंसी होल्डर्स, सच कहूँ स्टाफ सहित विभिन्न गणमान्यजनों ने शिरकत की।
ये रहे भाग्यशाली विजेता | Sach Kahoon Lucky Draw
पहला ईनाम: रोहताश इन्सां निवासी गंगवा (जिला हिसार) कूपन नं. 8262
दूसरा ईनाम: सुरजीत कुमार निवासी पंचकूला, कूपन नं. 10120, सुदेश कुमार निवासी गंगवा (हिसार) कूपन नं. 8360, रमन दीप सिंह निवासी सरहिंद (फतेहगढ़ साहिब) कूपन नं. 32838, सुनीता निवासी संगरूर, कूपन नं. 49784, युवान निवासी केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर), कूपन नं. 60727
अन्य विजेताओं की सूची
















