साध संगत ने रंगोली के माध्यम से कहा ‘ से नो टू ड्रग्स ‘
- युवाओं ने पूज्य गुरु जी से गुरु मंत्र लेकर नशा व बुराइयों से की तौबा
उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन गुरगद्दी महा के उपलक्ष्य में पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से फरमाए गए सत्संग को अनाज मंडी स्थित गांव पाबडा ब्लॉक उकलाना की साध संगत ने श्रद्धा व ध्यानपूर्वक सुना। इस अवसर पर भारी तादाद में साथ संगत पहुंची। गांव पाबड़ा की साध-संगत ने नशा जैसी सामाजिक बुराई को दर्शाती हुई सुंदर रंगोली बनाई। से नो टू ड्रग्स शीर्षक से बनाई गई सुंदर रंगोली के माध्यम से नशा जैसी भयानक बुराई को छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ें:– बच्चों की गलत आदतों को सुधारने के लिए गुरु जी के ये टिप्स अपनाएं पैरेंट्स


इस दौरान युवाओं ने पूज्य गुरु जी से गुरु मंत्र लेकर सामाजिक बुराइयां नशा आदि छोड़कर अनेक बुराइयों से तौबा की। ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरुजी ने हरियाणा के विभिन्न ब्लॉकों, गांवों व राजस्थान राज्य के विभिन्न ब्लॉकों , गांवों की बैठी साध – संगत को अपने पावन दर्शनों से निहाल किया। इस दौरान जब गांव पाबड़ा ब्लॉक उकलाना की बारी आई तो साध – संगत खुशी से झूम उठी। साध संगत ने पवित्र नारा धन – धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर पूज्य गुरु जी का स्वागत किया। पूज्य गुरु जी ने जब अपने पवित्र मुखारविंद से गांव का नाम बोला तो साध संगत मैं खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

पूज्य गुरु जी ने अपने पवित्र मुखारविंद से समस्त साध संगत को आशीर्वाद दिया व उकलाना की नगर पालिका समेत उकलाना के सभी गांवों के सरपंचों की हाजिरी लगाई। पूज्य गुरु जी ने अपने पवित्र मुखारविंद से नगर पालिका चेयरमैन सुशील सिंगला गांव के सरपंच सुभाष कुमार खरकड़ा, दयानंद बोबुआ, पवन कुमार लितानी, परमिंदर कौर साहू, संजय कुमार कल्लरभैणी, मोनिका हसनगढ़, धर्मपाल पहलवान चमार खेड़ा, निहाल सिंह भैनी बादशाहपुर, रवि कुमार खैरी, छोटूराम दौलतपुर, राजेश कुंदनपुरा, पूनम कुंदनपुरा ब्लॉक समिति, पवन मेहता गैबीपुर, अनिल कुमार प्रभुवाला,

कुलदीप बिठमड़ा, सीमा देवी गैबीपुर ब्लॉक समिति, कृष्ण कुमार श्याम सुख, आत्माराम अग्रोहा, सुरेंद्र कुमार कनोह रोहतास शिवानी, राजकुमार मीरपुर, निहाल सिंह बानी सुरेवाला, कुलदीप पहलवान मदनपुरा, मोनिका नंगथला, दर्शन पाबड़ा के सरपंचों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इंसा, 45 मेंबर बी एस चौहान, डॉ दिलीप इंसा, संजय इंसा, रवि इन्सां, प्रेमी सेवक भीमा इन्सां, सुरेंद्र खुराना इंसा, संजय इन्सां, डॉ राणा इन्सां, आईटी विंग के सेवादार, ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इंसा बरवाला, मास्टर सहीराम इन्सां, यूथ वीरांगनाएं के सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य, समस्त सुजान बहनें व हजारों की संख्या में साथ संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















