Guru Purnima: पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार की साध-संगत ने ऐसे मनाया ‘गुरु पूर्णिमा पर्व’

Chandigarh
Naamcharcha in Bihar: बिहार में मची राम-नाम की धूम

पश्चिम बंगाल/कोटा राजस्थान/बिहार। Guru Purnima: डेरा सच्चा सौदा की साध संगत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 163 मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। समय और मौसम कैसा भी हो डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई हमेशा समाज भलाई के कार्यों में लगे रहते हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को गुरू पुर्णिमा के पर्व पर ब्लॉक कोटा (राजस्थान) पश्चिम बंगाल, बिहार में मानवता भलाई कार्य किये गये। एमएसजी मानवता भलाई केन्द्र कोटड़ा जिला उदयपुर, राजस्थान में साध-संगत ने धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाई।

कोटड़ा
कोटड़ा

कोटा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग व सेवादारो द्वारा ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। एक तरफ मानवता भलाई केन्द्रों में जहाँ राम नाम का गुणगान गया जा रहा था तो वहीँ दूसरी तरफ पूज्य गुरु जी की शिक्षाओ पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य साध संगत द्वारा किये जा रहे थे। इस मौके पर बच्चो को कापी, किताब, टॉफी, चाकलेट व अन्य सामान बांटा गया। वहीं पश्चिम बंगाल सिलीगुडी में पानी की छबील लगाई गई।

सिलीगुड़ी में छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुज्जाते सेवादार।
सिलीगुड़ी में छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुज्जाते सेवादार।

बिहार की संगत ने राहगिरों को पिलाया पानी | Guru Purnima

ब्लॉक सासाराम बिहार की साध संगत ने पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई।

बिहार की साध-संगत ने पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई।
बिहार

यह भी पढ़ें:– Tomato Price Hike : टमाटर हुआ गुस्से से ज्यादा लाल, कीमतों ने छूआ आसमान! आपे से हुआ बाहर, जानें चौंकाने वाली कीमतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here