शहर की बेटियों को खेल और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए दे रहे प्रेरणा
Women’s Cricket World Cup Trophy: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के स्वर्णकार सज्जन सोनी एक बार फिर अपनी अनोखी कला से सुर्खियों में हैं। उन्होंने पहली बार चांदी से सबसे छोटी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी तैयार की है। जो बेटियों के लिए प्रेरणादायक संदेश प्रस्तुत करता है। सज्जन सोनी ने बताया कि उन्होंने 3 ग्राम 600 मिलीग्राम चांदी से हाल में हुए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तैयार की है। Sirsa News
उन्होंने बताया कि इस ट्रॉफी को बनाने मात्र सवा घंटे का समय लगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रॉफी में भाग लेने वाली आठ देशों की महिला टीम को दर्शाने के लिए आठ डॉटस भी बनाए गए हैं। इसके अलावा इस ट्रॉफी को चांदी की चेन में पिरोया गया है। उन्होंने बताया कि चेन आठ ग्राम की बनी है। कुल वजन 12 ग्राम 380 मिलीग्राम है। उनके द्वारा चांदी से तैयार की गई इस मिनी ट्रॉफी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सज्जन सोनी इससे पहले भी मिनी वर्ल्ड कप और अन्य खेल प्रतियोगिताओं की ट्रॉफियां तैयार कर चुके हैं। सोनी इससे पहले पुरुषों के क्रिकेट कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, आॅलंपिक गेम की ट्रॉफियां बना चुके हैं। Sirsa News















