सेल्समैन का वेतन, बिजली-पानी व दैनिक खर्चे निकालने में सक्षम नहीं पम्प मालिक
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने जिले में पेट्रोल-डीजल के अवैध भंडारण, परिवहन एवं विक्रय करने वाले डीजल माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। बुधवार को इस संबंध में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पतराम भाम्भू ने बताया कि राजस्थान के मुकाबले पंजाब में डीजल 5 रुपए व पेट्रोल 8 रुपए तक सस्ता होने के कारण पंजाब से पिकअपों में अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल खरीदकर हनुमानगढ़ जिले के प्रत्येक गांव व हाइवे स्थित होटलों तथा किरयाना की दुकानों पर खुलेआम बेचा जा रहा है।
कई डीजल माफिया की ओर से तो अपनी पिकअप पर डिस्पेंसिंग यूनिट लगाकर मोबाइल रिटेल आउट-लेट ब्राउचर बनाकर हाइवे पर अवैध रूप से ट्रकों में डीजल भरा जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के अवैध कारोबार से क्षेत्र के पम्पों की सैल इतनी कम हो गई है कि पम्प मालिक अपने सेल्समैन का वेतन, बिजली, पानी व दैनिक खर्चे भी निकालने में सक्षम नहीं हैं। इसके फलस्वरूप पेट्रोल पम्प बंद हो रहे हैं। लेकिन गठित जांच दल की ओर से जिले में अवैध पेट्रोल-डीजल के परिवहन, वितरण व भंडारण करने वालों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे डीजल माफिया के हौसले इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि अब गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में अवैध डीजल का व्यापार हो रहा है। एसोसिएशन ने मांग की कि जिले के प्रत्येक एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार को एक माह में कम से कम अपने क्षेत्र में पांच प्रकरण बनाने का टारगेट प्रदान किया जाए।
जिला प्रशासन से डीजल माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हर माह होने वाली राजस्व अधिकारियों की मीटिंग में इसका एक नक्शा लिया जाए व की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाए। अवैध डीजल-पेट्रोल विक्रय करने वाले तस्करों की ओर से जिन्हें अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल बेचा गया है उन विक्रेताओं के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किए जाएं। जिन मोबाइल रिटेल आउट-लेट ब्राउचर के जरिए अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल परिवहन का कारोबार किया जा रहा है उनकी आरसी निलम्बन के लिए जिला परिवहन अधिकारी को लिखा जाए। अवैध डीजल-पेट्रोल का व्यापार करने वालों के खिलाफ सैल टैक्स विभाग को सूचित कर राज्य सरकार को वैट के हुए नुकसान की गणना कर पैनल्टी सहित वैट वसूल किया जाए। Hanumangarh News
जांच अधिकारी पर मुख्य आरोपी को बचाने के प्रयास का आरोप
हनुमानगढ़। नकली डीजल, डीजल स्टोरेज के लिए बनाए गए भूमिगत बैंक, डीजल भरने के लिए इस्तेमाल प्लास्टिक की टंकियां व डीजल परिवहन करने वाला ट्रक पकड़े जाने के संबंध में पल्लू पुलिस थाना में दर्ज प्रकरण के जांच अधिकारी को बदलकर किसी अन्य ईमानदार पुलिस अधिकारी से जांच करवाने की मांग उठी है। इस मांग के संबंध में हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पतराम भाम्भू ने बताया कि जिले में बहुत बड़े पैमाने पर अवैध कैमिकल युक्त नकली डीजल का कारोबार लम्बे समय से किया जा रहा है।
इसी क्रम में बीकानेर आईजी की ओर से गठित टीम ने 21 जून को पल्लू थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़ से किशनगढ़ मेगा हाइवे पर बिसरासर गांव के पास महादेव होटल के पीछे बने बाड़े में 42 हजार लीटर नकली डीजल, दो भूमिगत बैंक डीजल स्टोरेज के लिए, डीजल भरने के लिए प्लास्टिक की टंकियां व डीजल परिवहन करने वाले ट्रक को पकड़ा था। मौके पर ट्रक ड्राइवर, फैक्ट्री संचालक सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। मौके पर गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस से कहा था कि उनके इस कारोबार का मुखिया होटल मालिक है। वे हर माह लगभग 25 टैंक लॉरी नकली डीजल तैयार करते हैं।
ईमानदार अधिकारी से जांच करवाने की उठाई मांग
एक टैक लॉरी में 35 हजार लीटर नकली डीजल गुजरात से मंगवाते हैं। इस प्रकार एक माह में लगभग 8 लाख 75 हजार लीटर माल बेचते हैं। भाम्भू ने आरोप लगाया कि इस संबंध में पल्लू थाना में दर्ज प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी मुख्य आरोपियों से मिल चुके हैं। जांच अधिकारी की ओर से इस प्रकरण में मुख्य आरोपी को बचाने के लिए अन्य आरोपियों के खिलाफ अतिशीघ्र चालान पेश करने का प्रयास किया जा हैं।
एसोसिएशन ने एसपी से मांग की कि इस प्रकरण की जांच किसी अन्य ईमानदार अधिकारी से करवाते हुए मुख्य आरोपी की भूमिका की विस्तृत जांच की जाए। उक्त डीजल जहां से खरीद किया जाता है उनको भी आरोपी बनाया जाए। फर्जी नाम से इन्वोइस तैयार कर नकली डीजल को परिवहन करते समय रास्ते में पल्लू में डीजल खाली करवाकर जिन अवैध डीजल बेचने वाली पिकअपों को ये डीजल बेचा जाता है उन पिकअप मालिकों को भी इसमें आरोपी बनाया जाए। ट्रक ड्राइवर के साथ ट्रक मालिक तथा नकली डीजल फैक्ट्री के जमीन के मालिक को भी आरोपी बनाया जाए।
Clean India Mission: गंदगी का आलम, स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां