कैराना। छपरौली क्षेत्र के गांव लूम्ब में सत्य प्रकाश हलवाई के आवास पर वैष्णव बैरागी चतु: सम्प्रदाय स्वामी समाज समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। इस दौरान समाज के अंदर व्याप्त विसंगतियों एवं रूढ़िवादिता को दूर करने पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान के लिए शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सत्य प्रकाश हलवाई को सर्वसम्मति से संगठन का बागपत जिलाध्यक्ष चुना गया, जबकि संदीप प्रधान तीतरवाड़ा को राष्ट्रीय उपसचिव नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे अनिल प्रधान व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल सिंह स्वामी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र प्रदान किये। साथ ही, पुष्प मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया। राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र कुमार स्वामी ने समाज के कल्याण हेतु नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल सिंह तथा कुशल संचालन रवि कुमार एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर केपी सिंह, रामेश्वर दयाल, ओमसिंह, रघुवीर प्रधान, कृष्णपाल प्रधान, भूपेंद्र वैष्णव, बलराम वैष्णव, कंवरपाल वैष्णव, कैमसिंह, रामजीलाल, धर्मवीर वैष्णव, शिवकुमार, नरेश, सोनू आदि मौजूद रहे।