भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा ब्लॉक प्रांगण में आयोजित किया गया एक दिवसीय सैचुरेशन शिविर
- उपभोक्ताओं को एसबीआई द्वारा देशभर में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से कराया गया अवगत
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा ब्लॉक प्रांगण में ग्राम पंचायत कैराना देहात स्तर पर सैचुरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को एसबीआई द्वारा देशभर में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। विगत गुरुवार को कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित ब्लॉक प्रांगण में भारतीय स्टेट बैंक की कैराना शाखा द्वारा एक दिवसीय सैचुरेशन(परिपूर्णता) शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय कार्यालय बागपत के रीजनल मैनेजर राकेश कुमार ने किया।
वहीं, स्थानीय एसबीआई शाखा के प्रबंधक अमित कुमार वर्मा द्वारा रीजनल मैनेजर का कार्यक्रम में पहुंचने पर बुके भेंट करके अभिनंदन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक आम आदमी का बैंक है। देश के करोड़ों लोग उपभोक्ता के तौर पर एसबीआई से जुड़े हुए है। एसबीआई आम आदमी के सपने को साकार कर रहा है। उन्होंने लोगो से एसबीआई द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।
शिविर के दौरान उपस्थित उपभोक्ताओं को केवाईसी पुनः सत्यापन, वित्तीय समावेशन खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं साइबर अपराध आदि के सम्बंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक(वित्तीय समावेशन) रामवीर सिंह, प्रबंधक एफआई राकेश गौतम के अलावा स्थानीय शाखा के अकाउंटेंट मिथलेश कुमार, बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस(बीसी) अंकित कुमार, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुरेन्द्र कुमार, फुरकान चौधरी, सादिक अली, आरिफ कासमी, नदीम अहमद, वसीम अहमद, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। Kairana
यह भी पढ़ें:– Special Train News: रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन