
लखनऊ (सच कहूँ न्यूज़)। UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार के आदेश के अनुसार प्रदेश भर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के कारण छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह एहतियाती कदम उठाया है।
सरकार का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है। ठंड के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, खासकर छोटे बच्चों में सर्दी-खांसी और बुखार जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। वहीं, शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और स्कूल प्रशासन को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने यह भी संकेत दिए हैं कि मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे निर्णय लिया जा सकता है। फिलहाल 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। UP School Holiday
यह भी पढ़ें:– Fog Accident Bihar: पटना में कोहरे का कोहराम, आपस में तीन वाहनों के टकराने से दो की मौत














