Haryana School Timing Changes: स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, आदेश न मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Haryana School Timing News
Haryana School Timing News: बड़ी खबर, हरियाणा के स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानिये नई टाइमिंग

डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में भी बदलाव

Haryana School Timing Changes: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के समय में आगामी 15 नवंबर से बदलाव होगा। अब सभी स्कूल सुबह 9.30 बजे लगेंगे। जबकि छुट्टी दोपहर 3.30 बजे होगी। पहले सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक स्कूल का समय था। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों में साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी स्कूल इन आदेशों को मानने में कोताही बरतेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। Haryana School Timing

डबल शिफ्ट की होगी शाम 5.15 पर छुट्टी:

स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से 15 नवंबर से स्कूलों का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक किया गया है। वहीं, डबल शिफ्ट स्कूलों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 7.55 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। पहले सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक का समय रहता था। इसके बाद दूसरी शिफ्ट 12.40 बजे पर कक्षाएं लगेगी। वहीं छुट्टी शाम को 5.15 बजे होगी। प्रदेश के सभी विद्यालयों को उक्त आदेशों की पालना करनी होगी।

निजी स्कूलों का होगा औचक निरीक्षण:

पत्र में लिखा है कि यदि किसी अभिभावक व विद्यार्थी से किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है अथवा औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी स्कूल उक्त आदेशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो संबंधित स्कूल का मामला उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप विभागीय व प्रशासनिक कार्रवाई के लिए विद्यालय का मुखिया जिम्मेदार होगा। Haryana School Timing