स्कूल वैन पेड़ से टकराई, छात्र घायल

Bhuna News
डीएवी पब्लिक स्कूल भूना की टाटा एस स्कूल वैन का स्टेयरिंग फेल होने के कारण कीकर के पेड़ से टकरा गई।

15 विद्यार्थी बाल-बाल बचे | Bhuna News

भूना (सच कहूँ न्यूज)। नाढोड़ी रोड पर डीएवी पब्लिक स्कूल भूना की टाटा एस स्कूल वैन का स्टेयरिंग फेल होने के कारण कीकर के पेड़ से टकरा गई। हादसे (Accident) में सातवीं कक्षा के एक छात्र को चोट आई। जबकि अन्य 15 विद्यार्थी सुरक्षित बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलती ही स्कूल प्रिंसिपल रजनी यादव मौके पर पहुंची और घायल छात्र के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में दाखिल किया। चिकित्सक ने छात्र के स्वास्थ्य की जांच के बाद जख्मों पर मलहम पट्टी करके छुट्टी दे दी। Bhuna News

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद भूना शहर के 16 छात्र-छात्राओं को टाटा एस स्कूल वैन में चालक घर-घर छोड़ने के लिए रवाना हुआ था। स्कूल से निकलते ही मात्र 200 मीटर दूरी पर नाढोड़ी रोड पर टाटा एस स्कूल वैन का स्टेयरिंग फेल हो गया और वैन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर कीकर के पेड़ से जा टकराई। स्कूल वैन की कीकर के पेड़ से भिड़ंत होने के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने विद्यार्थियों को वैन से बाहर निकाला और चोटों को देखने लगे। वैन में सातवीं कक्षा के एक विद्यार्थी के मुँह व बाजू पर खून बह रहा था। जिसको अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें:– आंगनवाड़ी सेंटरों में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: डॉ. कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here