Kanwar Yatra: कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे एसडीएम व बीडीओ, लिया जायजा

Kairana News
Kanwar Yatra: कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे एसडीएम व बीडीओ, लिया जायजा

कैराना (सच कहूं न्यूज़)। Kanwar Seva Camp: मंगलवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व बीडीओ कैराना का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार शामली-कैराना मार्ग पर जगनपुर बस स्टॉप के निकट संचालित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे। जहां पर उन्होंने शिविर संचालकों द्वारा शिवभक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने भंडारे में बनाया गया प्रसाद भी ग्रहण किया। उन्होंने शिविर में की गई व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। Kairana News

Kairana News

एसडीएम ने शिविर में उपस्थित युवाओं को भविष्य में भी कांवड़ यात्रियों की सेवा में उत्साह के साथ प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान प्रताप चौधरी, सुनील चौहान, रोहित चौहान, सुशील चौहान, सरवेस चौहान, गुरदीप चौहान, कुलदीप राणा, सुमित चौहान, प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल मित्तल कस्बे के पानीपत रोड पर स्थित नई बस्ती कश्यप कॉलोनी में संचालित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे। जहां पर शिविर संचालकों ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सतीश कश्यप, डॉक्टर श्रीपाल कश्यप, मनीष कश्यप, दिनेश गौतम, जोगिंदर, प्रमोद, तेलूराम, अजेश आदि उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Lok Sabha: बजट देश को महत्वपूर्ण संसाधन उपलब्ध कराने वाला है: सत्ता पक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here