अनाज मंडी छछरौली का औचक निरीक्षण – SDM रोहित कुमार द्वारा दिशा-निर्देश जारी

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News: अनाज मंडी छछरौली का औचक निरीक्षण – SDM रोहित कुमार द्वारा दिशा-निर्देश जारी

छछरौली (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: छछरौली के उपमंडल अधिकारी (SDM) श्री रोहित कुमार जी ने अनाज मंडी छछरौली का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर उचित मूल्य, स्वच्छ वातावरण, पारदर्शी तौल प्रक्रिया और मंडी परिसर की व्यवस्था सुनिश्चित करना था।

निरीक्षण के दौरान श्री रोहित कुमार ने मंडी में चल रही खरीद प्रक्रिया, किसानों की सुविधा, तुलाई की पारदर्शिता, साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न खरीदार एजेंसियों के प्रतिनिधियों, मंडी सचिव, आढ़तियों और किसानों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं जानी। Chhachhrauli News

SDM ने मंडी परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की और मंडी समिति को निर्देश दिए कि नियमित रूप से सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए अनाज के सुरक्षित भंडारण की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि अनाज खराब न हो।

किसानों से बातचीत के दौरान कुछ ने तुलाई में देरी और वजन में गड़बड़ी की शिकायत की, जिस पर SDM ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तौल मशीनों का दोबारा सत्यापन किया जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। Chhachhrauli News

इसके अतिरिक्त, उन्होंने मंडी में पीने के पानी, शौचालय और छाया की व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंडी प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार रहेगा। मंडी गेट पर किसानों की एंट्री और माल की निकासी प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के समापन पर SDM रोहित कुमार ने कहा कि प्रशासन किसानों के हितों के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और मंडियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि भविष्य में किसी भी शिकायत की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Chhachhrauli News

यह भी पढ़ें:– विरोधियों से मिलकर छवि धूमिल करने के प्रयास में लगे है कुछ लोग: राणा