Fake Birth Certificate Case: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Fatehabad News
सांकेतिक फोटो

सरसा से दबोचा आरोपी, मोबाइल से मिल सकते हैं अहम साक्ष्य

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fake Birth Certificate Case: फतेहाबाद पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन (आईपीएस) के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर थाना पुलिस ने आरोपी जगदीश प्रसाद सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी, निवासी करम, जिला सिरसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसमें मामले से जुड़े महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मिलने की संभावना है। Fatehabad News

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया था। 27 जून 2024 को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, फतेहाबाद ने थाना शहर को एक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी जगदीश प्रसाद सैनी ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। अब पुलिस मोबाइल फोन से मिले डिजिटल साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच कर रही है, जिससे पूरे फजीर्वाड़ा रैकेट का पदार्फाश हो सकता है। थाना प्रभारी सुरेंद्र ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस फर्जी दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी और कानून के दुरुपयोग में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– सरकारी आईटीआई के ठेका कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री की कोठी के नजदीक दिया धरना