पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल में ‘निधि आपके निकट’ सेमिनार में किया ई.पी.एफ. संबंधित समस्याओं का निवारण

Fatehabad News
प्रधानाचार्या श्रीमती गीतिका मेहता ने विद्यालय पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया।

फतेहाबाद (विनोद शर्मा)। पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल (Pioneer Convent School) फतेहाबाद में आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम के तहत एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कर्मचारी निधि विभाग हिसार से जिला प्रवर्तन अधिकारी (एनफोर्समेंट आॅफिसर) श्री अनुरंजन कपूर ने शिरकत करके भविष्य निधि संबंधी समस्याओं योजनाओं और निवारण पर सदस्यों के साथ विचार सांझा किये। कार्यक्रम के शुरूआत में प्रधानाचार्या श्रीमती गीतिका मेहता ने विद्यालय पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:– Post Office Scheme: डाकखाना डबल पैसा स्कीम, जानिए फायदा और नुकसान

कार्यक्रम के दौरान ई.पी.एफ. से संबंधित समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया गया तथा एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा विभाग की नई जानकारियाँ, पेंशन संबंधी समस्याओं का निवारण तथा सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान संबंधी सभी पक्षों को विस्तारपूर्वक समझाया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में फतेहाबाद से जिला शिक्षा अधिकारी श्री दयानंद सिहाग मौजूद रहे तथा उन्होंने बताया कि पी. एफ. में ज्यादातर समस्याओं का कारण जानकारियों का अभाव होना है जिनका निवारण विभाग द्वारा ‘निधि आपके निकट’ जैसे कार्यक्रमों से किया गया है जो कि एक विभाग का सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर विद्यालय से निशांत निमोर्ही ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन को भविष्य निधि सम्बन्धी जानकारी क्षेत्र का एक नया कदम बताया।

स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय निमोर्ही ने बताया कि भविष्य निधि (Provident Fund) सभी सदस्यों के लिए बहुत लाभकारी योजना है जिसके ज्ञान, योजना तथा समस्या निवारण के अनुभव अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत उपप्रधानाचार्या श्रीमती मैत्री निमोर्ही ने विभाग से उपस्थित सभी सदस्यों को एक विशेष सेमिनार का आयोजन स्थल पॉयनियर कान्वेंट स्कूल को लक्षित करने का आभार जताया। इस अवसर पर प्रवीन कुमार (सामाजिक सुरक्षा सहायक), अंकुर रहेजा, सुनिल मेहता, रूपचंद गुप्ता, रोहित सचदेवा सहित सैकड़ों लोगों ने जागरूकता कैंप में पहुँचकर लाभ उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here