साध संगत ने मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की संभाल कर अपनों से मिलवाया
सच कहूँ/ सुरेन्द्र जग्गा
संगरिया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दिन रात इंसानियत की सेवा में लगे हुए है। विक्षिप्त, बीमार और लाचार लोगों की सार संभाल कर उन्हें घर ही नही पहुंचा रहे वरन उपचार करवाकर उनके जीवन को खुशहाल बना रहे है। इसी कड़ी में लगभग 20 दिनों से सरां वाली पंजाब से गुम हुए एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की सार संभाल व इलाज करवाने के बाद संगरिया के सेवादार भाई उसे खुद घर तक छोड़ने गए। Sangaria News
जानकारी के अनुसार बीती 24 अप्रैल 2025 दोपहर को डबवाली रोड पर करीब 36 साल का व्यक्ति जो कि मानसिक रूप से परेशानी की हालत में बेसहारा घूम रहा था। जिसे मिठड़ी गांव के सेवादार भाई जगतार सिंह इन्सां ने देखा तो तथा उसके बारे में 15 मेंबर कमेटी सेवादार गुरचरण खोसा इन्सां, लवली गर्ग इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां व मोनू गोयल इन्सां को सूचना दी। जिसके बाद सेवादार भाइयों ने मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति की संभाल की।
उसे संगरिया के मानवता भलाई केंद्र में लेकर आए | Sangaria News
उसकी सूचना पुलिस थाना में दी और उसे संगरिया के मानवता भलाई केंद्र में लेकर आए। सेवादारों ने उसे नहलाया, कपड़े बदले फिर उसे डॉक्टर को दिखाया। हालत में कुछ सुधार होने के बाद उसने अपना नाम जसपाल सिंह निवासी सरांवाली पंजाब बताया। उसके बताए अनुसार सोशल मीडिया के सहारे उसके निवास स्थान और परिजनों का पता लगाने के लिए साध-संगत जुट गई।
सेवादारों की अथक मेहनत के बाद पंजाब के जिला फरीदकोट के गांव सरांवाली में रह रहे जसपाल सिंह के परिजनों से संपर्क हुआ। जसपाल के भाई सतनाम सिंह ने बताया कि उसका भाई लगभग 20 दिन पूर्व मानसिक परेशानी की हालत में बिना बताए घर से चला गया था। कई जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। अपने भाई को सही सलामत पाकर सतनाम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। संगरिया से उसके घर तक की दूरी लगभग 200 किलोमीटर थी और उसके परिवार में ऐसा कोई भी सदस्य नहीं था जो इतनी दूरी का सफर तय करके यहां तक पहुंच पाए।
जसपाल को सही सलामत देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा
ऐसे में मंदबुद्धि भाई के परिजनों ने यहां आने में अपनी असमर्थता जताई तो इंसानियत के सच्चे योद्धा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के प्रेमी भाई लालचंद इन्सां, प्रवीण गोयल इन्सां, 15 मेंबर कमेटी सेवादार गुरचरण खोसा इन्सां, अवनीश गर्ग इन्सां ने जसपाल को उसके घर तक छोड़ आने का निर्णय लिया। इस प्रकार अपनी गाड़ी द्वारा आने जाने का लगभग 400 किलोमीटर का सफर तय करते हुए जसपाल के घर तक पहुंचे। जब परिजनों ने बिछड़े हुए जसपाल को सही सलामत देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
इसके अलावा पत्रकार बलजिंदर सिंह ने भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए जा रहे पुनित कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। इस प्रकार सभी कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए सेवादार भाइयों ने जसपाल को उसके परिजनों को सौंप दिया। इस पुनित कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, प्रवीण इन्सां , 15 मेंबर गुरचरण इन्सां, अवनीश इन्सां, प्रबल गोयल इन्सां, सुखदेव इन्सां, साजन इन्सां, जगजीत इन्सां, अमरा राम इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां का सहयोग रहा। Sangaria News
सेवादारों ने निभाई इंसानियत की मिसाल, एक्सीडेंट में घायल पुलिसकर्मी को पहुंचाया अस्पताल