Delhi Rain Accident: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के हरिनगर स्थित जैतपुर इलाके में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद एक दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु हो गई, जिनमें तीन पुरुष, दो महिलाएं और सात वर्ष की दो बच्चियां शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक पुराने मंदिर के समीप स्थित झुग्गी बस्ती में हुआ, जहां रातभर हुई तेज़ बारिश के चलते दीवार अचानक गिर गई। मलबे में दबे आठ लोगों को बचाकर अस्पताल पहुँचाया गया, जिनमें से तीन से चार की हालत नाज़ुक बनी हुई है। Delhi Wall Collapse
मृतकों में 27 वर्षीय सफीकुल और उनकी 28 वर्षीय पत्नी डोली असम के रहने वाले थे, जबकि 50 वर्षीय मुत्तुस पश्चिम बंगाल से थे। हादसे में जान गंवाने वाली दोनों बच्चियों की पहचान रुकसाना (7) पुत्री रवि बुल और हसीना (7) पुत्री हसी बुल के रूप में हुई।
अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि मंदिर के पास स्थित कबाड़ी बस्ती की दीवार बारिश के दबाव से ढह गई, जिससे आठ लोग दब गए। सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने झुग्गियों को तुरंत खाली करा दिया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
शनिवार को दिल्ली के कई क्षेत्रों — शास्त्री भवन, आर.के. पुरम, मोती बाग और किदवई नगर — में भारी वर्षा हुई। मौसम की मार से दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ, जबकि मथुरा रोड और भारत मंडपम के गेट नंबर 7 पर जलभराव की स्थिति बन गई। शुक्रवार रात 11 बजे से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही, जिससे यातायात और जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा। Delhi Wall Collapse
Karawal Nagar murder case: दिल्ली के करावल नगर में ट्रिपल मर्डर से डर के साये में लोग