
यातायात पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करके यातायात सुचारू कराया
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Brake Failure Accident: सोहना घाटी में शनिवार की रात 12 बजे एक ट्रक के ब्रेक फेल होने पर एक के बाद एक आपस में सात वाहन टकरा गए। इससे यह भीषण दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटाकर रास्ता सुचारू करना शुरू किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को 12 बजे सोहना घाटी क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तावडू से सोहना की ओर जा रहे ट्रक नंबर-आरजे14जीके4537 के ब्रेक फेल हो गए। इस कारण आगे चल रहे सात वाहनों स्विफ्ट कार), फॉर्च्यूनर कार, स्विफ्ट डिजायर कार, बलेनो कार, छोटा टेंपो, कैंटर और ट्राला में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो चालक और कैंटर चालक घायल हो गए। Gurugram News
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम यातायात पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से तुरंत सड़क से हटवाया। पुलिस की सतर्कता, त्वरित कार्यवाही के कारण किसी प्रकार की बड़ी बाधा उत्पन्न नहीं होने दी गई। बता दें कि सोहना से तावड़ू जाने के लिए सोहना में अरावली की पहाड़ी से रास्ता बनाया गया है, वहां काफी ऊंचाई से वाहनों का गुजरना पड़ता है। इस हादसे में आपस में वाहनों के टकराने का कारण भी चढ़ाई ही रही। एक समय ऐसा था जब एक वाहन भी यहां खराब हो जाता था तो यह रास्ता घंटों तक के लिए जाम हो जाता था।
यह भी पढ़ें:– युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पुलिस से शिकायत














