शहर के विकास को निगम सदन में लगी कई प्रस्तावों पर मुहर 

Ghaziabad
Ghaziabad शहर के विकास को निगम सदन में लगी कई प्रस्तावों पर मुहर 

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता में नगर आयुक्त की मौजूदगी में 2025 की पहली  नगर निगम बोर्ड बैठक हंगामे के साथ सम्पन्न हुई । बैठक के दौरान पुनरीक्षित बजट पेश किया गया, लेकिन पार्षदों ने इसका विरोध किया। पार्षदों का कहना था कि यह बजट कार्यकारिणी में प्रस्तुत किए बिना ही बोर्ड में रखा गया, जिससे इसे लागू करना कठिन हो सकता है।बैठक के दौरान पार्षदों ने हंगामा किया, जिससे बैठक सुचारू रूप से नहीं चल सकी। बैठक में स्मार्ट पार्किंग, यूजर चार्ज, कूड़ा निस्तारण के लिए एनओसी, पार्क, प्रमुख मार्ग और गोलियों के नाम बदलने, यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य, साप्ताहिक बाजारों के लिए नीति समेत अन्य विकास के मुद्दों को एजेंडे में शामिल किया गया। निगम सदन में 55 प्रस्तावों को शामिल किया गया । बैठक  देर शाम तक चली और कुछ प्रस्तावों को छोड़कर  सभी प्रमुख प्रस्तावों को  सदन ने पास कर दिया । निगम बोर्ड बैठक में निगम की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों का मुद्दा भी पार्षदों ने प्रमुखता से उठाया  । महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि अब नगर निगम अपनी जमीन खुद चिन्हित करेगा और बिना तहसीलदार, कानूनगो, या लेखपाल की सहायता के उस पर कब्जा लेगा।

फ्लैट में स्वीकृत नक्शे से होगा कर निर्धारण

शहरी क्षेत्र में सभी हाईराइज बिल्डिंग, सोसाइटी और टाउनशिप में स्थित फ्लैट के कर निर्धारण के लिए सड़क की चौड़ाई का निर्धारण आवासीय योजना के स्वीकृत मानचित्र जिसे प्राधिकरण या आवास विकास के द्वारा पास किया गया है उसमें दर्शायी सड़क की चौड़ाई के आधार पर किया जाएगा।

सदन में हाउस टैक्स और  पैंठ बाजार  को लेकर  हुई तीखी नोक -झोंक

सदन में पैंठ बाजार और बढ़े हुए हाउस टैक्स को लेकर भी बैठक में तीखी बहस हुई। पार्षदों ने पैंठ बाजार को पूर्व की भांति स्थापित करने की मांग की, जबकि हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत छूट के बावजूद समय पर भुगतान करने के बाद भी यह छूट नहीं मिल रही थी, जिस पर हंगामा हुआ। साहिबाबाद क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या और इंदिरापुरम में सीवर, लाइट, सड़क, पार्क जैसी समस्याओं को भी बैठक में उठाया गया।  नगर निगम अवैध रूप से सील की गई इमारतों की सूची बनाएगा और सील खोलकर पुनर्निर्माण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेगा।

दूधे श्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए होंगी 45 दुकानें शिफ्ट

दूधेश्वरनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रस्तावित  है। यह कार्य  पर्यटन विभाग को कराना है। जस्सीपुरा मोड़ से दूधेश्वरनाथ मंदिर तक सड़क को भी चौड़ा किया जाना है। इसके लिए 45 दुकान शिफ्ट की जाएगी। निगम नई दुकानों का निर्माण नए बस अड्डे के पास बन रहे एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के सामने कराएगा।

अब कूड़ा निस्तारण के लिए निगम से लेनी होगी एनओसी

मैरिज हॉल, बैंक्वेट हाल, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा समेत तमाम फूड कोर्ट को कूड़ा निस्तारण के लिए निगम से एनओसी लेनी होगी। निगम अगर   कूड़ा उठाएगा तो यूजर चार्ज वसूलेगा। जो प्रतिष्ठान कूड़ा निस्तारण कर रहे हैं, उन्हें निगम व्यवस्था दिखाने के बाद एनओसी जारी करेगा। कूड़ा निस्तारण नहीं करने पर पहली बार में 25 हजार जुर्माना, दूसरी बार में 50 हजार और तीसरी बार एक लाख रुपये और मुदकमा दर्ज कराया जाएगा।

निगम सदन में ये प्रस्ताव भी पास हुए

इंदिरापुरम में सफाई कर्मियों की तैनाती ,यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई और कूड़ा निस्तारण,पुराने वाहनों को हटाकर नए ई-वाहन खरीदेगा निगम,  सफाई कर्मचारियों के समान कंप्यूटर ऑपरेटरो  का वेतन,सामुदायिक भवनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने,निजी संपत्ति पर होर्डिंग, यूनिपोल से प्रचार करने वालों के खिलाफ नीति।