पर्थ ऑस्ट्रेलिया के सेवादारों ने पर्यावरण संरक्षण में दिया भरपूर योगदान

Tree Plantation
पर्थ ऑस्ट्रेलिया के सेवादारों ने पर्यावरण संरक्षण में दिया भरपूर योगदान

एक दिन में 100 सेवादारों ने खड़े कर दिए 6000 पौधे | Tree Plantation

Perth, Australia स्टर्लिंग पर्थ, ऑस्ट्रेलिया (सच कहूँ न्यूज)। हरी-भरी रहे धरा, चमन हो खिला-खिला। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और हरियाली से भरपूर बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर विंग के सेवादारों ने एक दिन में हजारों पौधे लगाकर अपने गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर फूल चढ़ाए। Tree Plantation

पर्थ ऑस्ट्रेलिया से जिम्मेवार विपिन इन्सां से मिली जानकारी के अनुसार स्टर्लिंग, पर्थ आस्ट्रेलिया (Stirling Perth, Australia) की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के 100 से ज्यादा वालंटियर्स ने एक दिन में 6000 पौधे लगाकर प्रकृति के पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के ओर से संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में 163 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं, जिनमें साध-संगत बढ़चढ़कर अपनी भूमिका निभाती है। रक्तदान करना हो, सफाई अभियान हो, आंखें दान, बॉडी दान एवं पौधारोपण अभियान आदि हर सेवाओं में समस्त साध-संगत हर समय अग्रणी रहती है। Tree Plantation

पूज्य गुरु जी की प्रेरणा बेमिसाल! फिलिपींस में भी सेवादारों ने कर दिया कमाल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here