शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम, सिरसा का ऑलराउंडर कनिष्क चौहान अब अंडर 19 वर्ल्ड कप में बिखेरेंगे जलवा

Sirsa Cricket News
शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम, सिरसा का ऑलराउंडर कनिष्क चौहान अब अंडर 19 वर्ल्ड कप में बिखेरेंगे जलवा

अब अंडर 19 वर्ल्ड कप में जलवा बिखेरने को तैयार

Haryana Cricketer News: सिरसा। हरियाणा के होनहार गेंदबाजी ऑलराउंडर कनिष्क चौहान (Kanishk Chauhan Allrounder) ने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चयन के बाद अब उन्हें अंडर-19 विश्व कप (Under 19 World Cup India) टीम में भी स्थान मिला है। यह उपलब्धि कनिष्क की वर्षों की मेहनत और समर्पण का परिणाम मानी जा रही है। Sirsa Cricket News

26 सितंबर 2006 को जन्मे कनिष्क चौहान एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता प्रदीप कुमार खेती करते हैं, जबकि मां सरिता गृहिणी हैं। परिवार के एकमात्र पुत्र कनिष्क का रुझान बचपन से ही क्रिकेट की ओर रहा। महज चार वर्ष की आयु में उन्होंने गाजियाबाद स्थित एक क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। आठ साल की उम्र में उन्होंने सिरसा में चयन ट्रायल दिया।

संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी से स्पोर्ट्स टिप्स लेकर अपने खेल को बेहतरीन पंख लगाए

बेटे के भविष्य को देखते हुए परिवार ने वर्ष 2014 में झज्जर से सिरसा स्थानांतरित होने का निर्णय लिया, जिसके बाद कनिष्क ने शाह सतनाम स्टेडियम, सिरसा में नियमित अभ्यास शुरू किया। इस दौरान उसने संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी से स्पोर्ट्स टिप्स लेकर अपने खेल को बेहतरीन पंख लगाए और अपने करियर को उड़ान दी। Sirsa Cricket News

कनिष्क दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाज हैं। लगभग डेढ़ दशक की सतत मेहनत के बाद उन्हें वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिला। उन्होंने अंडर-19 भारतीय टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया। इस दौरे पर उन्होंने पांच एकदिवसीय मैच खेले, जिनमें आठ विकेट लेने के साथ 114 रन भी बनाए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘सीरीज के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर’ का सम्मान मिला।

इंग्लैंड दौरे में शानदार खेल के बाद कनिष्क को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुना गया। इसके बाद उन्होंने चैलेंजर ट्रॉफी और अफगानिस्तान के विरुद्ध मुकाबलों में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। निरंतर अच्छे खेल के चलते उन्हें अंडर-19 एशिया कप टीम में शामिल किया गया। Sirsa Cricket News

14 दिसंबर को 48 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी झटके

एशिया कप के लीग चरण में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कनिष्क ने अपने हरफनमौला खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया। 14 दिसंबर को हुए इस मैच में उन्होंने 48 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किए गए। यही प्रदर्शन उनके अंडर-19 विश्व कप टीम में चयन की मजबूत वजह बना।

सिरसा स्थित शाह सतनाम क्रिकेट अकादमी के इस उभरते सितारे को आईपीएल 2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने दल में शामिल किया है। नीलामी के दौरान आरसीबी ने उन्हें 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा। अब कनिष्क आईपीएल के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

मीडिया से बातचीत में कनिष्क ने कहा कि उन्होंने शाह सतनाम स्टेडियम से अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत की। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों में मिले अनुभव को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में टीम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी, जिससे खिताब हाथ से निकल गया। कनिष्क के अनुसार, उस हार से उन्होंने कई सबक सीखे हैं और आने वाले टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करेंगे। Sirsa Cricket News