महज 4 साल की आयु में दोनों छात्राओं ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

Shah-Satnam-Ji-Girls-School

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सरसा आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ ही खेलों व अन्य सहायक गतिविधियों का बेजोड़ संगम है। बड़ी बेटियों के साथ ही यहां की छोटी बेटियां भी अपना हुनर दिखाने में किसी प्रकार पीछे नहीं है। विद्यालय की प्री नर्सरी व नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली महज 4 साल की दो छात्राओं ने अपने हुनर के बल पर इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

ये बेटियां है सलोमी गिल व अनवीर कौर। सलोमी गिल व अनवीर कौर ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद व स्कूल की प्रिंसीपल के कुशल मार्गदर्शन व स्टाफ को दिया। बेटियों के हुनर से प्रफुल्लित शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां व स्टाफ सदस्यों ने दोनों छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Shah-Satnam-Ji-Girls-School

2 मिनट में 17 देशों के ध्वजों की करी पहचान

7 अक्तूबर 2018 को जन्मी सिरसा निवासी अनवीर कौर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ रही है। अनवीर कौर ने महज दो मिनट में शरीर के 24 अंगों की पहचान, 11 फलों, 10 सब्जियों, 32 पशु, 11 पक्षी, 2 कीड़े-मकोड़े, 6 स्टेशनरी आइटम, 3 इलेक्ट्रॉनिक आइटम, 3 वाहन, 16 फूल व 11 विविध चित्रों की पहचान करने के साथ ही 17 अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय ध्वजों की पहचान कर कीर्तिमान स्थापित किया है। अनवीर कौर का 20 अक्तूबर 2022 को इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में नाम अंकित हुआ है। अब इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड की ओर से अनवीर कौर को इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स ने सर्टिफिकेट, पैन, प्रशंसा पत्र, बैज एवं मेडल भेजकर सम्मानित किया गया है।

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके अंदर छिपी अन्य प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी कार्य किया जाता है। इसी का परिणाम है सलोमी गिल व अनवीर कौर को मिले इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड्स। इसके लिए दोनों छात्राएं बधाई की पात्र हैं। छात्राओं ने छोटी उम्र में अद्भुत बुद्धि कौशल का परिचय दिया है।

मात्र 57 सेकंड में 11 ध्वजों के साथ फल-फूल और सब्जियों की करी पहचान

पंजाब के फिरोजपुर निवासी सलोमी गिल, जिसका जन्म 25 अक्तूबर 2018 को हुआ है। वर्तमान में वह शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा में प्री नर्सरी में पढ़ाई कर रही है। सलोमी गिल ने मात्र 57 सेकंड में 12 फलों, 15 फूलों, 12 वाहनों, 9 सब्जियों, 11 जानवरों, 8 रंगों व 8 ही शरीर के अंगों और 11 अलग-अलग ध्वजों की पहचान कर इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। सलोमी गिल के रिकॉर्ड की 24 अक्टूबर, 2022 को इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड की ओर से पुष्टि की गई। रिकॉर्ड संबंधित सर्टिफिकेट, प्रशंसा पत्र, बैज, पैन व मेडल अब सलोमी के पास पहुंचे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here