सिरसा। शनिवार सुबह हिसार घग्गर ड्रेन सेमनाला में मोडिया खेड़ा के समीप कटाव होने से मोडिया खेड़ा और गुड़िया खेड़ा की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। प्रशासन के आह्वान और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के ब्लॉक ब्लॉक कल्याण नगर, ऐलनाबाद, माधोसिंघाना सहित अन्य ब्लॉकों से करीब 500 डेरा सच्चा सौदा के सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचे और कटाव को बन्द करने में जुट गए। सेवादारों ने मिट्टी के गट्टे भरकर, मानव श्रृंखला बनाकर और लकड़ी की जालियों का उपयोग करके कटाव को रोकने का कार्य शुरू किया।
समाचार लिखे जाने तक सेवादार कटाव को बंध करने में जुटे हुए थे। गुड़िया खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह और मोडिया खेड़ा के सरपंच भारत सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस सेवा कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेवादार पूरी निष्ठा और लगन के साथ बांध को बंध करने में जुटे हैं, जिससे गांववासियों को बड़ी राहत मिली है। बता दे डेरा सच्चा सौदा कि सेवादार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में सक्रियता से जुटे हुए हैं। ये सेवादार न केवल राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं, बल्कि घर-घर जाकर पीड़ितों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं।सच्चे नम्र सेवादार प्यारे लाल इन्सां और करनैल सिंह इन्सां ने बताया कि सुबह 5 बजे कटाव की सूचना मिलते ही पूज्य गुरु जी की प्रेरणाओं पर चलते हुए वे तुरंत 500 सेवादारों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का यह मानवसेवा कार्य क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रहा है।