Honesty: कैथल डेरा प्रेमी शीशपाल टीक की ईमानदारी की मिसाल

Kaithal News
Honesty: कैथल डेरा प्रेमी शीशपाल टीक की ईमानदारी की मिसाल

Honesty:कैथल। ब्लॉक कैथल जोन नंबर-6 से डेरा प्रेमी शीशपाल टीक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। उन्हें कैथल शहर स्थित पिहोवा चौक के पास एक कीमती मोबाइल फोन मिला। उन्होंने उसके असली मालिक की खोजबीन कर उसे वापस लौटा दिया। बता देें कि डेरा प्रेमी शीशपाल लगातार इमानदारी के यह कार्य करते रहते है और इस बार उन्होंने 12वां मोबाइल लौटाया है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. एमएसजी द्वारा दी गई ईमानदारी और सच्चाई से जीवन जीने की शिक्षा ही उन्हें ऐसे नेक कार्यों के लिए प्रेरित करती है। Kaithal News