Cricket News: नेपाल के टी20 विश्व कप दल में शेर मल्ला शामिल, पॉडेल करेंगे कप्तानी

T20 World Cup
T20 World Cup: नेपाल के टी20 विश्व कप दल में शेर मल्ला शामिल, पॉडेल करेंगे कप्तानी

काठमांडू (एजेंसी)। T20 World Cup: नेपाल के टी20 विश्व कप दल में ऑफ स्पिनर शेर मल्ला को शामिल किया गया है और उन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम का बुलावा आया है। नेपाल ने अपने दल में ऑलराउंडर बासिर अहमद को शामिल किया है जबकि पिछले साल अक्तूबर में टी20 विश्व कप क्वालिफायर में टीम का हिस्सा रहे कुशल मल्ला को विश्व कप दल में जगह नहीं मिली है। शीर्ष क्रम बल्लेबाज रोहित पॉडेल टी20 विश्व कप में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि दीपेंद्र सिंह ऐरी टीम के उपकप्तान होंगे। मल्ला को नेपाल प्रीमियर लीग में उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है जहां उन्होंने 17 विकेट हासिल किए थे और वह टूनार्मेंट में संयुक्त तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शेर मल्ला ने 17 विकेट 10 मुकाबलों में 6.50 की किफायती इकॉनमी से हासिल किए थे। उन्होंने लुंबिनी लायंस को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जबकि इमर्जिंग प्लेयर आॅफ द टूनार्मेंट का खिताब जीता था। T20 World Cup

नेपाल के दल में मजबूत शीर्ष क्रम बल्लेबाजों और आॅलराउंडरों का संयोजन है। नेपाल की गेंदबाजी लेग स्पिनर संदीप लैमिछाने के इर्द गिर्द रहेगी और ललिच राजबंशी, मल्ला और ऐरी स्पिन विभाग में उनके सहयोगी की भूमिका अदा करते नजर आएंगे। करण केसी तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते नजर आएंगे और उन्हें नंदन यादव, सोमपाल कामी और आॅलराउंडर गुलशन झा का साथ मिलेगा। नेपाल के 15 सदस्यीय दल में आॅलराउंडर प्रमुख भूमिका अदा करते नजर आ सकते हैं। 23 वर्षीय पॉडेल बल्लेबाजी इकाई की अगुवाई करते नजर आएंगे जबकि उन्हें शीर्ष क्रम में आक्रामक कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख का सहयोग मिलेगा। वहीं निचले क्रम में फिनिशिंग टच देने के लिए झा और ऐरी मौजूद होंगे।

नेपाल ने 2024 टी20 विश्व कप में चार मुकाबले खेले थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं हुई थी। हालांकि उन्होंने बंगलादेश और दक्षिण अफ्रÞीका के खिलाफ करीबी मुकाबला खेला था। नेपाल का विश्व कप अभियान 8 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होगा। यहीं उन्हें अपने चारों ग्रुप मुकाबले खेलने हैं। टी20 विश्व कप के लिए नेपाल का दल रोहित पॉडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी (उपकप्तान), संदीप लैमिछाने, कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बासिर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला, लोकेश बाम। T20 World Cup

यह भी पढ़ें:– Punjab Winter Holidays: पंजाब सरकार ने बच्चों की कर दी मौज, अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल