श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर शुरू हुआ श्रावण मास का मेला, इस बार होंगे पांच सोमवार

Pehowa
Pehowa श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर शुरू हुआ श्रावण मास का मेला, इस बार होंगे पांच सोमवार

पिहोवा।  संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुणाय धाम में श्रावण मास का मेला सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का दूध से अभिषेक का दर्शन किए। मंदिर के व्यवस्थापक एवं सचिव महंत विश्वनाथ गिरी ने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के मार्गदर्शन में इस बार मंदिर की ओर से कई सुविधा श्रद्धालुओं को मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त तक श्रावण माह रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए इस बार नए वेटिंग हॉल बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ मंदिर में 50 लोगों के क्षमता वाला नया हाल भी तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार जीर्णोद्धार कार्य के जरिए गर्भ गृह की दीवारों को पीछे करके स्पेस खोला गया है। सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि लंगर भवन में उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। जो घुटनों कमर आदि की समस्या के चलते नीचे बैठकर भोजन नहीं कर सकते। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए स्टील के बेंच पर कुर्सियां तैयार कराई जा रही है। जिन पर बैठकर वे आसानी से प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। भूषण गौतम ने बताया कि इस बार श्रावण में पांच सोमवार होंगे। इस बार पांचो सोमवार को रात रात्रि नौ बजे से साढ़े दस बजे तक भस्माभिषेक किया जाएगा। प्रतिदिन 11 हजार बेल पत्र की पतियों से भगवान शिव का विधिवत रूप से पूजन होगा। इसके साथ-साथ अखंड रुद्राभिषेक भी होगा। जिसमें दूध, शहद, गिलोय बेल के रस आदि से ब्राह्मण भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। मंदिर के पुरोहितों द्वारा प्रतिदिन मिट्टी से निर्मित पार्थेश्वर शिवलिंग पूजन कराया जाएगा। व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेवादल के लगभग 350 सदस्य और वॉलिंटियर्स भी तैनात रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here